ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा जावद की नगर परिषद के सदस्यों व प्रमुख लोगों को सम्मानित किया गया

0
153

तनाव मुक्ति के लिए राजयोग मेडिटेशन का भी अभ्यास कराया गया

जावद,मध्य प्रदेश। अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍व विद्यालय के जावद केन्द्र द्वारा नव निर्वाचित नगर परिषद के सदस्यों व आमंत्रित नगर के प्रमुख लोगों को सम्मानित किया गया तथा तनाव मुक्त खुशहाल जीवन जीने के लिए राजयोग मेडिटेशन का महत्व समझाकर प्रेक्टिकल अभ्यास भी करवाया गया ।  इस कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता ब्रह्माकुमारी संस्थान की सबझोन संचालिका राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी ने भारत एवं विश्‍व में लगातार पनप रही विषम परिस्थितियों में स्वयं को समायोजित करने व सामाजिक, पारिवारिक जीवन में सहज तनाव मुक्त जीवन बनाकर अपने दायित्वों का निर्वाह करने हेतु अनेक सरल उपाय बताऐ । आपने तनाव मुक्त खुशहाल जीवन के लिए दैनिक जीवन में कुछ मिनिट सुबह शाम निकालकर राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करने की सलाह दी तथा बताया कि राजयोग मेडिटेशन एक एैसी विधि है जो हमें अनेक शारिरीक व मानसिक रोगों से तो बचाती ही है, साथ ही विषम से विषम परिस्थितियों में भी खुशहाल जीवन जी पाने के लिए आत्म बल व दिव्य शक्तियां प्रदान करती है ।  इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अपने अनुभवों से लाभान्तिवत करने हेतु ब्रह्माकुमारी संस्थान के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र जैन को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था । बी.के.सुरेन्द्र भाई ने अपने जीवन में आई अनेक विषम परिस्थितियों व गंभीर बीमारियों में राजयोग मेडिटेशन के प्रयोग से पाई सफलता का विस्तार से अनुभव सुनाया तथा सभी उपस्थित नगर परिषद के सदस्यों व प्रमुख लोगों को राजयोग मेडिटेशन जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी । राजयोगिनी बी.के. सविता दीदी ने सभी को रनिंग कॉमेन्ट्री द्वारा राजयोग ध्यान की गहन अनुभूतियाँ करवाई जिससे सभी को तनाव मुक्ति व गहरी शांति का अनुभव हुआ । इस कार्यक्रम में नगर परिषद के सदस्यों के अलावा भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन गोखरू, वरिष्ठ एडवोकेट जगदीश शर्मा, डॉ. प्रदीप गिल, समता विद्यालय के जीवन लाल बैरागी, डॉ. ओ.पी.ओझा, चिल्ड्रन एकेडमी के संचालक महेश सोनी, प्राचार्य दीपक सुरागी, उत्कृष्ठ विद्यालय के प्राचार्य अनिल जाजपुरा, भाजपा के नगर महामंत्री आशीष अग्रवाल, वस्त्र व्यापारी संघ के अध्यक्ष शौकीन पीरिया, डॉ. सुभाष चौहान, गायत्री परिवार के कमल ऐरन, सरवा‍निया महाराज नगर परिषद के अध्यक्ष रूपेन्द्र जैन आदि अनेक प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे । इस कार्यक्रम की विशेष उल्‍लेखनीय बात यह रही कि सभी उपस्थित जन को आत्म स्मृति का तिलक लगाकर ईश्‍वरीय शक्ति सम्पन्‍न विशेष रूप से तैयार किया गया रक्षा सूत्र बांधा गया तथा पवित्र प्रसाद भी प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित अनेक पार्षदों  व प्रमुख लोगों ने कार्यक्रम को सम्बोधित कर ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रयासों की व कार्यक्रम के उच्च स्तर भी भरपूर सराहना की । कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी दिव्या बहन द्वारा किया गया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें