दादी प्रकाशमणि जी के 15वें अव्यक्त दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया

0
222

रीवा,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शांति धाम झिरिया रीवा में  संस्था की पूर्व  मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी आदरणीय दादी प्रकाशमणि जी के 15वें अव्यक्त दिवस को विश्व बंधुत्व  दिवस के रूप में मनाया गया। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत यह विश्व बंधुत्व दिवस भारत के साथ-साथ  लगभग डेढ़ सौ देशों में मनाया गया।सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी ने बताया कि पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी ने आध्यात्मिकता का यह प्रकाश भारत से लेकर लगभग डेढ़ सौ देशों में फैलाने के निमित्त बनी और इसीलिए उनके अव्यक्त दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रुप में मनाया जाना स्वीकार किया गया।आज सुबह 2:00 बजे से ही ब्रह्मा कुमारीज सेंटर्स में योग का माहौल रहा जिसमे विश्व बंधुत्व के लिए प्रार्थना की गई। इस कार्यक्रम में सैकड़ों बी के भाई-बहन उपस्थित हुए।सभी बी के भाई बहनों ने आदरणीय दादी जी को अपनी पुष्पांजलि अर्पित किए इसके बाद ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक मंडला श्री डीके सारस सपरिवार  उपस्थित रहे।। जेल अधीक्षक बीके सारस ने दादी की पुण्य स्मृति में वृक्षारोपण किया और उनके साथ लगभग 100 लोगों ने और पेड़ लगाया इस अवसर पर एडवोकेट राजेश तिवारी,  जितेंद्र गुप्ता रोहित सोनी, डॉ सरोज सोनी ने अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता राजयोगिनी बीके निर्मला बहन जी ने किया।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान के मुख्य प्रवक्ता और नशा मुक्ति अभियान के नोडल निदेशक राजयोगी बीके प्रकाश भाई ने खुद नशा मुक्त बनकर औरों को भी नशा मुक्त बनाने की प्रतिज्ञा और कल्पतरु अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगवाने के संकल्प को दोहराया। इसके साथ-साथ दादी प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि पर 500 से ज्यादा पेड़ आज आमजन को बांटा गया और उन्हें लगाने की प्रेरणा भी दी गई।। आज की इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निलेश श्रीवास्तव ,राजेश श्रीवास्तव , प्राचार्य बीके दीपक तिवारी,काजल, कुश  हर्षिता ,निर्मला श्रीवास्तव, सीपी मालवी ,मोनिका मालवी ,पीके सोनी सहित अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें