कांटा टोली, रांची, झारखंड में पूर्व मुख्य प्रसाशिका का दादी प्रकाशमणि जी की 15वीं पुण्यतिथि मनाया गया

0
379


कांटा टोली, रांची, झारखंड :
सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन ने कहा कि दादी जी बचपन से ही बहुत पवित्र आत्मा थी पवित्रता की शक्ति से ही वह इतनी महान बनी । ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रसाशिका स्वयं भगवान चुने और दादी जी का सबसे बड़ी विशेषता था कि उन्होंने पूरी जीवन में कभी भी झूठ नहीं बोली कभी भी अपने से बड़ो से डांट नहीं खाई दादी जी की अनेकानेक विशेषताएं रही ,जिन विशेषताओं के कारण भगवान की नजरों में सदा बसी रही और सर्व को भगवान की श्रीमत पर सेवा करती रही अंत तक सेवा करते करते हैं पूरी दुनिया में ईश्वरीय विश्वविद्यालय का नाम वाला किया। सभी ब्रह्मा वत्सो को अपने स्नेह की पालना में पालती रही। दादी जी सदा ऊंची आसमान के भाति  बेहद दिल रखने वाली सब पर बेहद प्यार लुटाने वाली सब पर वरदान लुटाने वाले ऐसी मीठी प्यारी दादी जी के सर्व गुणों को अपने जीवन में धारण करेंगे यही दादी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी और इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे । ब्रह्माकुमार रामदेव ने संस्था का परिचय दें सभी को राजयोग मेडिटेशन से होने वाले फायदे को विस्तार से बताया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें