मुख पृष्ठसमाचारबरही,हजारीबाग सेवा केंद्र द्वारा पूर्व मुख्य प्रसाशिका परम श्रद्धेय दादी प्रकाशमणि जी...

बरही,हजारीबाग सेवा केंद्र द्वारा पूर्व मुख्य प्रसाशिका परम श्रद्धेय दादी प्रकाशमणि जी की 15वीं पुण्यतिथि मनाया गया

बरही,हजारीबाग,झारखण्ड: सेवा केंद्र द्वारा पूर्व मुख्य प्रसाशिका परम श्रद्धेय दादी प्रकाशमणि जी की 15वीं पुण्यतिथि मनाया गया, मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य अनिल कुमार मिश्रा ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा दादी जी हम सभी की प्रेरणा की पूंज है।हम सभी को भी कुछ समय समाज के सेवा लगाना चाहिए।इससे हमारा पुण्य बहुत बढ़ता है।

इस अवसर पर केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी रीना बहन जी ने कहा कि दादी जी बाल्य- काल से ही आध्यात्मिकता में रुचि रखने वाली कृष्ण का भक्ति करती थी परंतु जैसे ही ज्ञान में आए तो दादी जी के जीवन में धारणाएं आती गई और आगे बढ़ती गई और वह ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संपर्क से ही अपने जीवन का लक्ष्य को मानव कल्याण के सेवा में संपूर्ण समर्पण कर दी। दादी जी मुख्य प्रशासिका का बन इस ईश्वरीय विश्वविद्यालय के लाखों भाई बहनों की निस्वार्थ सेवा पालना की ऐसी परम श्रद्धेय दादी जी का विशेष सेवा करने में संस्था के प्रति महान योगदान रहा और संस्था को ऊंचाइयों तक ले गई दादी जी बहुत प्यार से बहुत-बहुत लगन से सेवा करने वाली महान आत्मा बन गई तो उनकी बची हुई सेवाओं को हम सभी मिलकर सम्पन्न  करेंगे यही उनके प्रति श्रद्धांजलि होगी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments