मुख पृष्ठसमाचारआबू रोड: ब्रह्मा कुमारीज़ के मुख्यालय में शुरू हुई ट्रेनिंग

आबू रोड: ब्रह्मा कुमारीज़ के मुख्यालय में शुरू हुई ट्रेनिंग

आबू रोड,राजस्थान। मुख्य प्रशासिका दादी रतन मोहिनी जी, राजयोगिनी गीता दीदी, राजयोगी ब्रिजमोहन भाई जी, सूरत से बी के तृप्ति दीदी, बी के ममता दीदी, बी के बिना दीदी और जलगांव से बी के हेमा बहन आदि ने दीप प्रज्वलित कर के ट्रेनिंग का शुभारंभ किया ।

ब्रह्मा कुमारीज़ के मुख्यालय में शुरू हुई ब्रह्मा कुमारी बनने की ट्रेनिंग। भारत के कोने-कोने से पहुंची 600 कन्यायें। इन कन्याओं को दी जाएगी आध्यात्मिकता की ट्रेनिंग जिससे भारत ही नहीं परन्तु दुनिया में भारत की प्राचीन संस्कृति का होगा बोल बाला। यह कन्याएँ पहले से ही आध्यात्मिक रहस्यों को जानती है लेकिन ब्रह्मा कुमारीज़ सेवाकेंद्र को किस तरह चलाया जाता है और लोगों का कल्याण किस तरह हों इस पर जोर दिया जाता है। इन बहनों को गहन योग, दिव्य गुणों की स्वयं में धारणा तथा विश्व कुटुम्बकम की सद्भावना मन में पैदा की जाती है, इस ट्रेनिंग में इन्हे ज्ञान, योग, धारणा और ईश्वरीय सेवा की गहन ट्रेनिंग दी जाएगी, यह ट्रेनिंग कुल 25 दिन चलेगी ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments