मुख पृष्ठसमाचारवर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्डस लंदन ने किया डॉ बी के दीपक हरके...

वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्डस लंदन ने किया डॉ बी के दीपक हरके सहित देश विदेश मे बेहतर कार्य करनेवाली प्रतिभाओं का सम्मान

वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्डस लंदन ने किया डॉ बी के दीपक हरके सहित देश विदेश मे बेहतर कार्य करनेवाली प्रतिभाओं का सम्मान स्वित्झर्लंड के विली जेझलर, माननीय भिक्खू संघसेना (लद्दाख) बॉलीवुड के संगीतकार उस्मान खान अतिथियों में शामिल 

इंदौर,मध्य प्रदेश। वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्डस लंडन द्वारा इंदौर के JW Marriott होटल में आयोजित प्रतिभा सन्मान समारोह में देश के विभिन्न राज्यों के साथ साथ विदेश से आयीं प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.  इस सन्मान समारोह में अतिथियों के रूप में विली जेझलर (चेयरमैन Iudex International, Switzerland) माननीय भिख्खू संघसेना (लद्दाख),  उस्मान खान (बॉलीवुड  संगीतकार), रोमन स्मिता (बांगला देश), श्री राज त्रिपाठी (लंडन), पूर्व मुख्यमंत्री श्याम शरण शुक्ल की पुत्री श्रीमती उमा तिवारी (वरिष्ठ समाजसेवी), श्री शंकर लालवानी (लोकसभा सदस्य) तथा अन्य अतिथीगण शामिल रहे.इस सन्मान समारोह में देश विदेश में अलग विधाओ में विश्व कीर्तिमान बनाने वाली प्रतिभाओं को रिकॉर्ड सर्टिफिकेट अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए.  इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्रों मे बेहतर कार्य करनेवाली प्रतिभाओं को राष्ट्रीय सन्मान से सुशोभित किया गया.  इनमे बी के डॉ दीपक हरके को राजयोग के प्रचार और प्रसार के लिए विली जेझलर (चेयरमैन Iudex International, Switzerland) तथा पूनम जेझलर ने Honour सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर World Book of Records, London के नए Book का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments