आबू रोड: नॉन-मोनेटाईज्ड आध्यात्मिक चैनल्स बीस लाख (20,00,000) सब्सक्राइबर्स का परिवार बन चूका है

0
293

आबू रोड, राजस्थान । गॉडलीवूड स्टूडियो द्वारा सुसंचालित नॉन-मोनेटाईज्ड आध्यात्मिक चैनल्स,समाज के उद्धार और उत्थान की ओर अपने कदम आगे बढ़ाते हुए बीस लाख (20,00,000) सब्सक्राइबर्स का परिवार बन चूका है I गॉडलीवूड स्टूडियो के लिए ये बेहद गर्व की बात है की 12 YouTube चैनल्स द्वारा बहुत ही कम समय में ये मुकाम हासिल किया हैI

ईश्वरीय ज्ञान और आध्यात्मिक उन्नति की ओर,गॉडलीवूड स्टूडियो के इस प्रयास को आप के ही प्यार और विश्वास ने इन बुलंदियों तक पहुचाया है I इसी प्यार और विश्वास के आधार से 4 चालू टीवी सिरीयलों ने 1,000-1,000 से भी अधिक एपिसोड का मुकाम पार कर लिया है, और 100 से अधिक एपीसोड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दस-दस लाख (10,00,000) से भी अधिक व्यूज के द्वारा अनेक भाई बहनो को लाभान्वित किया है जो ईश्वरीय चमत्कार से कम नहीं हैं I हमारी तीन 24X7 लाइव चैनल्स और अन्य 160 चैनल के साथ कंटेंट पार्टनर्स के माध्यम से हमारा यही प्रयास रहेगा की आप सभी को हम बेहतर से बेहतर कंटेंट प्रस्तुत करते रहें I

परमात्मा वरदानो और आप सभी की दुआओ से ये मुकाम संभव हो पाया है I आप सभी के प्यार और सहयोग के लिए हम आप के तहे दिल से शुक्रगुज़ार है I आध्यात्मिकता की सदा जय जयकार हो !!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें