जबलपुर,मध्य प्रदेश। दीवाली के पावन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय जबलपुर के अधारताल उप-सेवा केंद्र मे वरिष्ठ राजयोगी शिक्षिका ब्रह्माकुमारी भावना दीदी ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुऐ दिवाली के आध्यात्मिक महत्व को बताया कि आत्मा रूपी के दिए को कैसे जलाए एवं अपने अंदर की बुराईयो को कैसे नष्ट करें । इस अवसर पर मुख्य अतिथि महर्षि महेश योगी वार्ड 57 के पार्षद श्रीमती अंजना मनीष अग्रहरी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सतीश भाया का सम्मान किया गया एवं अधारताल केंद्र उप सेंटर केंद्र की संचालिका बी.के. रानू बहन,बी.के. सोनिका बहन एवं अन्य भाई बहन उपस्थित रहे।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर जबलपुर: दिवाली के आध्यात्मिक महत्व को बताया कि आत्मा रूपी के दिए...