जबलपुर-नेपियर टाउन,मध्य प्रदेश। शाश्वत यौगिक खेती वर्त्तमान समय की महती आवयश्कता ब्रह्माकुमारी वर्षा दीदी जी….जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित सेंटर ऑफ़ एडवांस फैकलटि ट्रेनिंग जिसका लक्ष्य था, नेचुरल फार्मिंग की चुनौतियाँ एवं अवसर। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में ब्रह्माकुमारी आश्रम से बीके वर्षा एवं बीके साधना उपस्थित रही। बी के वर्षा ने बताया की किस तरह से हम नेचुरल खेती के साथ शाश्वत यौगिक खेती का भी प्रयोग कर सकते हैं । उन्होंने बताया यौगिक खेती राजयोग की ऐसी विधा है जिसमें हम परमात्मा से जुड़कर अपनी खेती को बीज से लेकर अपने उत्पादन तक सकरात्मक ऊर्जा से जोड़ सकते हैं। सभा में डॉ अरजरिया सीनियर वैज्ञानिक कृषि क्षेत्र के साथ कई मृदा के वैज्ञानिक उपस्थित थे। दीदी जी को स्मृति चिन्ह देकर कृषि विश्वविद्यालय ने उनका सम्मान किया।







