मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरसारंगपुर: "आओ मिलकर करें दैवीय संस्कृति का निर्माण "कार्यक्रम के माध्यम से...

सारंगपुर: “आओ मिलकर करें दैवीय संस्कृति का निर्माण “कार्यक्रम के माध्यम से स्वर्णिम युग का दिया संदेश

सारंगपुर,मध्य प्रदेश। स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा दया एवम् करुणा के लिए आध्यात्म ज्ञान अन्तर्गत  “आओ मिलकर करें दैवीय संस्कृति की स्थापना”थीम पर स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें  नगर के एस. डी. एम राकेश मोहन त्रिपाठी, एस. डी.ओ.पी जॉयस दास,पूर्व विधायक गौतम टेटवाल,पूर्व विधायक कृष्णमोहन मालवीय,नगर पालिका उपाध्यक्ष व लायन्स क्लब जोन चेयरपर्शन नीलेश वर्मा, वरिष्ट समाज सेवी मांगीलाल सोलंकी,राजगढ़ से  पधारी जिले की प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी, ब्रह्माकुमारी भाग्य लक्ष्मी दीदी,पार्षद जन,पत्रकार बंधु,पर्यावरण प्रेमी दल,महादेव मित्र मंडल,साईं सेवा समिति,पेंसनर संघ समेत कई समाजसेवी संगठन सदस्यों ने  दीप प्रज्वलन कर परमात्म स्मृति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया । एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी ने कहा की ब्रह्माकुमारीज द्वारा  ज्ञान और सेवा के माध्यम से आध्यात्मिक जागृति और जनकल्याण के निस्वार्थ  कार्य किए जा रहे हैं ।गौतम टेटवाल  ने कहा यह विश्व विद्यालय समाज में श्रेष्ठ मूल्यों की स्थापना करने का सुंदर कार्य कर रहा है। मधु दीदी ने आशीर्वचन में कहा कि हमें जीवन में पुण्यो का खाता जमा करना चाहिए। सर्व से मिली दुआओं का खजाना हमें सुख–शांति से भरपूर करता है।कृष्णमोहन मालवीय ने कहा कि इस परमात्म कार्य में हम सबको आगे आना चाहिए।नीलेश वर्मा ने कहा कि सारंगपुर के लिए गौरव की बात है कि हमारे नगर में ब्रह्माकुमारीज द्वारा जनकल्याण के कार्य होते रहते हैं।।लायन्स क्लब के पूर्व रीजन चेयर पर्सन ने भी ब्रह्माकुमारी बहनों की निस्वार्थ सेवा और त्याग तपस्या को  दर्शाते हुए कहा कि यह संस्था सदैव सर्व के हित के कार्य करती है और सदैव देने का ही कार्य करती है ।स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी भाग्य लक्ष्मी बहन न आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं।आप सर्व का ह्रदय स धन्यवाद है। कार्यक्रम में सुंदर नाटक प्रस्तुति व सांस्कृतिक प्रस्तुति भी हुई। कार्यक्रम का कुशल संचालन बी.के.नीरज भाई ने किया।कार्यक्रम में नगरजनो ने ब्रह्माभोजन(प्रसादी) ग्रहण की।जिले के सभी सेवाकेंद्रों की सेवाकेंद्र प्रभारी बहनें और ईश्वरीय परिवार के सदस्य जन भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments