आबू रोड: “हिंसा को कहें नो” के हुए दो वर्ष पूरे – उत्सव मनाया गया

0
174

 रेडियो मधुबन द्वारा महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम “हिंसा को कहें नो” के दो वर्ष हुए पूरे पूरे होने पर गणका गाँव में आदिवासी महिलाओं के साथ मनाया गया उत्सव – महिलाओं के लिए आयोजित हुई विशेष प्रतियोगिताएं – नींबू – चम्मच रेस, सुई – धागा रेस, बाल इन बास्केट, दो टांग रेस, नाटिका – शराब करे जीवन का नाश गरबा नृत्य  – सुई धागा रेस में 12 महिलाओं ने भाग लिया
– बाल इन बास्केट प्रतियोगिता में 10 महिलाओं ने भाग लिया
– चम्मच रेस में 9 महिलाओं ने भाग लिया
– दो टांग रेस में 8 महिलाओं ने भाग लिया

आबू रोड,राजस्थान: गणका गांव में, रेडियो मधुबन 90.4 एफएम द्वारा महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम “हिंसा को कहें नो” के दो वर्ष पूरे हुए | ज्ञात रहे की रेडियो मधुबन द्वारा स्थानीय गणका एवं आमथला गाँव में वर्ष 2020 से  महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए विशेष कार्यक्रम “हिंसा को कहें नो” चलाया जा रहा है | जिसके अंतर्गत हर सप्ताह महिलायें ग्रुप बनाकर रेडियो कार्यक्रम सुनति हैं और घरेलू हिंसा से संबंधित समस्याओं पर चर्चा करती हैं | इस प्रयास से दो वर्ष के अंतराल में महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति काफी जागरूक हुई हैं एवं अपने साथ एवं आस पास हो रही घरेलू हिंसा के प्रति मुखर हुई हैं | 
इस अवसर पर आदिवासी महिलाओं के साथ एक उत्सव मनाया गया, जिसमें स्थानीय आदिवासी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया | जिस के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता जैसे नींबू – चम्मच रेस, सुई – धागा रेस, बाल इन बास्केट, दो टांग रेस का सफल आयोजन हुआ | प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं में से सुई धागा रेस में मोनिका गरासिया, चम्मच रेस में सुरता गरासिया, बाल इन बास्केट में सुरता गरासिया तथा दो टांग रेस में पारो और मोनिका गरासिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | स्थानीय महिला मंजु तेरसी और सुरता ने महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा विषय पर आधारित नाटिका – “शराब करे जीवन का नाश” का मंचन किया | बालक शंकर ने एक सुंदर नृत्य पेश कर खूब तालियां बटोरी |इस परियोजना के समन्वयक एवं रेडियो मधुबन के आर.जे. उषा माहेश्वरी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया | आर.जे.अश्विनी और शुभाश्री ने जज की भूमिका निभाई तथा आर.जे.गीता ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया |   

इस बारे में बातचीत करते हुए गणका गाँव की सरपंच श्रीमती ललिता गरसिया ने कहा कि रेडियो मधुबन की टीम द्वारा हमारे गाँव में करीब 2 वर्ष से घरेलू हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा  रहा है | मैंने स्थानीय महिलाओं को इसमे भाग लेने हेतु प्रेरित किया तथा स्वयं भी कार्यक्रम में उपस्थित रही | इस पहल द्वारा हमारी आदिवासी समुदाय की महिलाओं में काफी जागरूकता आई है अब वह अपने साथ हो रही हिंसा को समझ पाती हैं तथा अपने अधिकारों के बारे में परिवार के अंदर बातचीत कर उसे समाधान कर लेती हैं |

गणका ग्राम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पारू ग्रसिया ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा की महिलाओं के लिए यह कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा महिलायें खुश हुए ऐसे कार्यक्रम बार बार होते रहें तो महिलाओं को सामने आने में झिझक कम होगी अपनी बातों को सबके सामने रख सकेंगी |  कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाएं एवं आर.जे. उषा ने मनमोहक गरबा नृत्य किया | इस तरह कार्यक्रम बहुत ही अच्छी तरह संपन्न हुआ महिलाएं बहुत ही खुश थी उनका कहना था कि हमने पहली बार इस तरह का कार्यक्रम में भाग लिया है | 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें