मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरआगरा: गीता जयंती के अवसर पर गीता का भगवान शिवबाबा का...

आगरा: गीता जयंती के अवसर पर गीता का भगवान शिवबाबा का सत्य परिचय दिया गया

आगरा,उत्तर प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आर्ट गैलरी म्यूजियम के द्वारा शिव मंदिर में गीता जयंती के अवसर पर गीता का भगवान शिवबाबा का सत्य परिचय दिया गया।
इस अवसर बी.के. मधु बहन ने बताया की शिव परमात्मा रचता है और श्री कृष्ण उनकी रचना है। श्रीकृष्ण ने परमात्मा से योग लगाकर श्री कृष्ण का पद पाया।
बी. के. माला बहन ने बताया कि यह वही भारत का प्राचीन योग है जिसका गायन गीता में है। गीता सभी शास्त्रों की मां है गीता सर्व शास्त्र शिरोमणि है गीता में भगवानुवाच लिखा है, श्रीकृष्ण वाच नहीं।
बी. के संगीता बहन ने बताया, गीता का भगवान वही है जो अजन्मा है, गीता का ज्ञान वही से सकता है जो सदैव आत्मिक रूप में रहता है। वो है परमात्मा शिव, को हमको भारत का प्राचीन योग सिखाते है। वहीं परमात्मा कलयुग के बाद नई सतयुगी दुनिया स्थापन कराते हैं। यह वही महाभारत का एपिसोड है जो वर्तमान रिपीट हो रहा है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments