देवबंद: विश्व मृदा दिवस पर कार्यक्रम

0
201

देवबंद,उत्तर प्रदेश:  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव चौक शाखा द्वारा आज त्रिवेणी शुगर में गन्ना भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सैकड़ों किसानों गन्ना अधिकारी एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों के बीच उपस्थित होकर मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भ्राता पुष्कर मिश्रा जी यूनिट हेड शुगर मिल देवबंद ने अनेक अधिकारियों सम्मानित किसानों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुरुआत की तथा आदरणीय पुष्कर मिश्रा जी ने अपने शुभकामनाओं के प्रेषित करते हुए आज विश्व में मिट्टी दिवस विश्व मृदा दिवस ब्रम्हाकुमारी के द्वारा चीनी मिल प्रांगण में आयोजित करने पर बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हुए सभी का आभार किया कि हम सभी मिट्टी को स्वस्थ बनाकर सभी का स्वास्थ्य सुरक्षित करें तथा जीवन को भी स्वस्थ करें उन्होंने बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद करते भी विद्यालय की सराहना की और अपने जीवन में भी मिट्टी को समर्थन के लिए संरक्षण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। ब्रम्हाकुमारी पारुल बहन जी ने बताया की खाद्य एवं कृषि संगठन २०१४ से तथा २०१५ से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड सॉइल डे मनाया गया। संस्था ने ब्रह्माकुमारी संस्थान यूएन के आह्वान पर पर्यावरण जागरण के अनेक कार्यक्रम किए जिससे UN के UAO ने संस्था को ऑब्जर्वर स्टेटस दिया है। इसी के उपलक्ष में बी. के.पारुल बहन जी नेअपने उद्बोधन में सभी को आह्वान करते हुए कहा की मिट्टी खुशहाल खुशहाल तो किसान मालामाल
उन्होंने प्रेरणा दी कि आप सम्मानित किसान और संबंधित अधिकारी विशेष मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए मिट्टी के अंदर किसी तरह के भी ज्यादा जीवाणु नाशक और कीटनाशक जहर खाद केमिकल वाला अधिक ना डालें मिट्टी का स्वास्थ्य खराब होता है परिणाम स्वरूप उनकी पैदावार कम होती है और पैदावार की क्वालिटी डाउन होती है जिससे जो मनुष्य से ग्रहण करता है उसका स्वास्थ्य लगातार गिरता रहता है अतः उन्होंने आह्वान किया कि मिट्टी की रक्षा करने के लिए हम सभी पर्यावरण की सुरक्षा करेंगे प्लास्टिक का उपभोग कम करेंगे तथा मिट्टी में जैविक खाद डालेंगे तो मिट्टी बलवान बनेगी और पैदावार अधिक होगी आज देखने को मिल रहा है कि आज मिट्टी में अधिक उपज प्राप्त नहीं हो रही है क्योंकि अधिक केमिकल वाली खाद डालकर अधिक खर्च आ रहा है जिसके परिणाम स्वरूप किसान हतोत्साहित होकर आत्महत्या कर रहे हैं ऐसे समय पर बढ़ती जनसंख्या आदि की पूर्ति के लिए हम सभी किसान भाइयों को कुछ ना कुछ सोचना होगा। उसके लिए बहन ने आवान किया यू एन ओ द्वारा पूरे विश्व के लिए मिट्टी का संवर्धन संरक्षण और उसका विकास कैसे होगा उसके लिए संकल्प लेने की जरूरत है उसके साथ साथ उन्होंने आह्वान किया कि आज किसान कितनी मेहनत से धन कमाता है उसके बदले व्यसन तंबाकू बीड़ी सिगरेट शराब का सेवन करता है स्वास्थ्य खराब होता है अपना स्वास्थ्य ठीक रखना है राजयोग  का प्रयोग करके अपने जीवन को स्वच्छ बनाना है मिट्टी को स्वच्छ बनाना है और योग के पर कंपन से खेती को निरोगी बनाना ,बनाने की टेक्निक को सीख क र शक्तिशाली किसान बने इस अवसर पर धन्यवाद करते हुए आदरणीय राजकुमार ताया जी, गन्ना महाप्रबंधक  ने ब्रम्हाकुमारी बहनों का कोटि-कोटि धन्यवाद करते हुए बार-बार ऐसे कार्यक्रम करने के लिए आह्वान किया इस अवसर पर आदरणीय डॉक्टर तोमर गन्ना उप महाप्रबंधक धीरज सिंह पुंडीर जी अन्य अधिकारीगण सभी cane superviser तथा सैंकड़ों की संख्या में किसान तथा कर्मचारी रहे। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें