अहमदनगर, महाराष्ट्र। गदर 2 फिल्म के मुख्य कलाकारों से प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बीड़ की सेवा केंद्र प्रभारी बी के प्रज्ञा बहन तथा बी के डॉक्टर दीपक हरके भाई ने की मुलाकात. भारत की सबसे सुपरहिट फिल्म रही गदर के बाद अब निर्देशक अनिल शर्मा अब गदर 2 बना रहे है. इसकी शूटिंग अहमदनगर, महाराष्ट्र के आर्मी एरिया में हो रही है गदर में सनी देओल के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा अब इस फिल्म में मुख्य अभिनेता का किरदार निभा रहे है प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालयबीड़ की सेवा केंद्र प्रभारी बी के प्रज्ञा बहन तथा बी के डॉक्टर दीपक हरके भाई ने अभिनेता उत्कर्ष शर्मा तथा मुख्य अभिनेत्री सिमरत कौर से मुलाकात करके राजयोग मेडिटेशन से उनको अवगत कराया. दोनों कलाकार जल्दी ही संस्था के मुख्यालय माउंट आबू आयेंगे. अभिनेता उत्कर्ष शर्मा तथा मुख्य नायिका सिमरत कौर को बीड़ की सेवा केंद्र प्रभारी बी के प्रज्ञा बहन तथा बी के डॉक्टर दीपक हरके भाई ने ईश्वरीय सौगात प्रदान की.
बाजिराव मस्तानी, फैंटम, पीके, क्रिश, धूम, बर्फी, गैंग्स ऑफ वासेपुर, रॉकस्टार, राजनीति, माय नाम इज खान, ओम शांति ओम जैसे सुपर हिट फ़िल्मों के सुप्रसिध्द फाईट डायरेक्टर शाम कौशल जो गदर 2 फिल्म के भी फाईट डायरेक्टर है उनसे बी के डॉक्टर दीपक हरके भाई ने मुलाकात करके राजयोग मेडिटेशन से उनको अवगत कराया तथा ईश्वरीय सौगात प्रदान की.
चंद्रगुप्त मौर्य सीरियल में ‘चाणक्य’ का किरदार निभाकर चर्चा में रहे मनीष वाधवा गदर 2 फिल्म में मुख्य खलनायक का किरदार निभा रहे है. अभिनेता मनीष वाधवा से बी के डॉक्टर दीपक हरके भाई ने मुलाकात करके राजयोग मेडिटेशन से उनको अवगत कराया तथा ईश्वरीय सौगात प्रदान की.
अहमदनगर: गदर 2 फिल्म के कलाकारों बी के प्रज्ञा बहन तथा बी के डॉक्टर दीपक हरके भाई ने की मुलाकात
RELATED ARTICLES