“दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण”2022-23 वर्ष की वार्षिक थीम का शुभारंभ

0
370

जबलपुर-मध्य प्रदेश। ब्रह्मा कुमारीज, शिव स्मृति भवन भवरताल नेपियर टाउन जबलपुर सेवाकेंद्रों में शुरू हुआ “दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण”2022-23 वर्ष की वार्षिक थीम का शुभारंभ l मुख्यालय  के निर्देशानुसार प्रजापिता  ब्रह्मा कुमारी  ईश्वरीय  विश्व विद्यालय शिव स्मृति भवन भवरताल  जबलपुर में दिनांक 8 मई  2022 को संध्या 6 बजे से दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्ति करण विषय पर आधारित  सम्मेलन का शुभारम्भ किया गया l जो पूरे भारत में एक ही दिन से शुरू किया गया है l इस कार्यक्रम में भ्राता रवी गुप्ता, अध्यक्ष चेम्बर आफ  कामर्स, डॉ रत्नेश कुररिया सी एम ओ विकटोरिया हॉस्पिटल, सी ए अध्यक्ष सूखेश चौराड़िया, सी ए अध्यक्ष बहिन चांदनी आहूजा, अतिथि वक्ता के रूप में एवं बी के भावना बहिन, डॉ  एस के पाण्डे, डॉ लखन वैश्य, बी के वर्षा बहिन, मंचासीन रहे l सभी ने दया एवं करुणा विषय पर अपने विचार रखे l संस्था का परिचय बी के संतोष  चक्रवर्ती, एवं संचालन बी के पवन पाण्डे जी ने किया l इस विषय के अंतर्गत पूरे वर्ष राज योग शिविर, संगोष्ठीया तनाव मुक्त शिविर, कार्यशालाएं आदि  आयोजित किये जाएंगे l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें