मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरअदयाल :ब्रह्माकुमारीज़ सबसेंटर का भूमिपूजन करते हुए

अदयाल :ब्रह्माकुमारीज़ सबसेंटर का भूमिपूजन करते हुए

अदयाल,महाराष्ट्र: भंडारा के अदयाल में ब्रह्माकुमारीज़ सबसेंटर का भूमिपूजन करते हुए ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी ,रक्षा बहन ,सुशील बहन ,मीरा बहन,शालू बहन, अन्य बहने,तथा विलासरावजी श्रुगरपावर (माजी राज्यमंत्री महाराष्ट्र),सुधीरजी बोरकुटे(थानेदार पोलिस स्टेशन अद्याल) तथा नवनिर्वाचित सरपंच शिवशंकर मूंगाते,स्मिता गिरी पंचायत समिति सदस्य अद्याल,तथा अन्य अतिथि मान्यवर ,और भाई – बहने प्रोग्राम में उपस्थिति दरसाई। माजी राज्यमंत्री श्रुगरपावार जी ने अपने मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि मन की शांति के लिए मेडिटेशन सेंटर बहुत आवश्यक है, सरपंच मुंगाते जी ने कहा कि समाज को सुधारने के लिए ब्रह्मकुमारीज बहुत अच्छा कार्य कर रहे है और इसमें उनका हर प्रकार से सहयोग करेंगे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments