मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरमाउंट आबू : ग्राहक जागृत कार्यक्रम किया गया

माउंट आबू : ग्राहक जागृत कार्यक्रम किया गया

माउंट आबू : इंटरनेशनल हैम रेडियो क्लब और ट्राई के द्वारा 27th दिसम्बर 2022 को ओर कन्या हॉस्टल में  ग्राहक जागृत कार्यक्रम किया गया जिस में 130 कन्याओं ने भाग लिया और 8 स्टाफ मेंबर्स ने भी इस कार्यक्रम का लाभ लिया. बच्चों ने बहुत ध्यान से सुना और टेलिकॉम रेगुलेटरी ऑफ़ इंडिया के बारे मैं पहली बार उन्हें पता चला और टेलीकॉम सर्विस मैं कही कुछ भी समस्या आती है तो इसका कम्प्लेन कैसे और कहा करे ये भी बताया गया ट्राई के एप्लीकेशन के बारे मैं बताया गया जिसे उनको ख़ुशी मिली और ऍप्लिकेशन्स के नाम याद कराये गए ताकि आगे उन्हें इस का उपयोग करने मैं आसानी हो और अपने घरवालों को भी ये जानकारी दे सके. एक दिन पहले गिरवर के बालिका हॉस्टल मैं भी जहा 110 बालिकाएं थी उनको भी ट्राई और टेलीकॉम के बारे में जानकारी दी गयी . माऊंट आबू इंटरनेशनल हैम रेडियो क्लब के द्वारा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बी के यशवंत पाटिल जी और आर जे रमेश के साथ वरदान बदली भी मंच पर उपस्तिथ थे रमेश जी ने ट्राई के बारे बताया और यशवंत जी के मोबाइल का उपयोग सदुपयोग और दुरुपयोग के बारे जानकारी दी . इसके साथ एक सूंदर मेडिटेशन का सेशन बी के रमेश के कराया जो सभी डीप साइलेंस का एक्सपीरियंस किया और अंत में वार्डन बदली जी ने धन्यवाद किया और सब को प्रसाद भी दिया गया.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments