राजिम : अभनपुर तहसील के पिपलोद में छात्र छात्राओं को याददाश्त शक्ति कैसे बढ़ाएं इस विषय पर कार्यक्रम

0
121

राजिम-नवापारा छत्तीसगढ़: दुनिया में सबसे जरूरी चीज है मन की शांति यदि हमारे पास धन मान शान सब है लेकिन शांति नहीं है तो सब फिका है। वर्तमान समय इंसान की जिंदगी इतनी तेज हो गई कि उसके चारों और अशांति ही अशांति बनी हुई है। समाज में मानसिक परेशानियां दिनों दिन बढ़ती जा रही है ।अधिकतर लोगों की रातों की नींद उड़ती जा रही है। बचपन से ही जिंदगी दौड़ रही है लेकिन हमने कभी सोचा है कि शांति का अनुभव उम्र के इस पड़ाव में मिलेगा। मन की शांति पाने के लिए किसी विशेष उम्र तक जाने की या सब कुछ छोड़ने की आवश्यकता नहीं। बल्कि जरूरत है अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय के लिए मन बुद्धि को एकाग कर ईश्वर को याद करने की तथा व्यर्थ बातों से मुक्त होने की। यह विचार इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग के जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रायपुर जिले के अभनपुर तहसील के पिपलोद में छात्र छात्राओं को याददाश्त शक्ति कैसे बढ़ाएं इस विषय पर संबोधित कर रहे थे। ब्रह्मा कुमारी पूजा ने बताया कि जब हम थोड़ा भी समय हरियाली के बीच बिताते हैं तो ठंडक महसूस होती है। इसी तरह अपनी अंतरात्मा की आवाज सुने तो अपार शांति की अनुभूति होगी। मन को शांत करने के लिए विचारों को समझने का प्रयास करें क्योंकि ज्यादा विचार चलाने से मन अशांत रहता है ।इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ व्याख्याता कृष्णा देवांगन ने  करते हुए बताया कि ब्रह्माकुमारी के द्वारा किया जाने वाला राजयोग विद्यार्थियों के मन बुद्धि को एकाग्र करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम का आभार  डिगेश्वर साहू ने बताया कि विद्यार्थियों को अपनी एकाग्रता बढ़ाने के लिए थोड़ा समय ईश्वर की याद में बैठे मन को शांति पहुंचाने वाले गीत सुने। खुद को हल्का महसूस कराएं। मन शांत होगा तो अधिक क्षमता के साथ पढ़ाई व कार्य कर सकेंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें