धमतरी:एक्जैक्ट फाउंडेशन में एवम श्रवण बाधितार्थ शासकीय कन्या विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया

0
164

धमतरी, छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा एक्जैक्ट फाउंडेशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया l जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित सरिता दीदी ने सभी दिव्यांग  बालिकाओं को बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया l दीदी ने कहा हम कभी अपने को साधारण न समझे l आज बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और देश का, परिवार का नाम रोशन कर रही है l सदेव जीवन में positive रहे, भले शरीर का कोई अंग असमर्थ है लेकिन मन यदि समर्थ, positive है तो वो कमी आगे बढ़ने में कभी बाधा नहीं बनती l कार्यक्रम के अंत में सरिता दीदी ने सभी बालिकाओं को मफलर सौगात में दी और सभी को प्रभु प्रसाद देकर मुख मीठा कराया गया l साथ ही श्रवण बाधितार्थ शासकीय कन्या विद्यालय में भी बालिका दिवस मनाया गया “

 इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रम्हाकुमारी सरिता बहन जी धमतरी जिला प्रमुख  ब्रह्मा कुमारीज, अध्यक्षता शाला की प्राचार्य श्रीमती उमा देवांगन जी  , विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रम्हाकुमारी नवनीता  बहन जी, ब्रम्हाकुमारी जागृति बहन जी तथा ईश्वर भाई जी थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर राजकीय गीत के साथ प्रारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की बालिका लक्षिता, मनीषा साहू ,गंगेश्वरी ,ओजस्वी, इशिका ने किया तत्पश्चात नेहा ग्रुप  तथा  मनीषा ग्रुप के द्वारा बहुत ही खूबसूरत सामूहिक नृत्य  की प्रस्तुति दी गई। शाला के प्राचार्य ने स्वागत भाषण के साथ-साथ शाला  की गतिविधियों की जानकारी देते हुए  बताया कि किस तरह से वह श्रवण बाधित बालिकाओं को प्रशिक्षण देते हैं ,उनके जरूरत के सभी कार्यों को  सरल बनाते है

         मुख्य अतिथि के रूप में पधारी  ब्रम्हाकुमारी सरिता बहन जी ने बालिका दिवस के औचित्य को विस्तार से बताते हुए कहां कि देश की तृतीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी ने बालिका दिवस मनाने की परंपरा की शुरुआत की और बालिकाओं को शिक्षा संस्कार और और श्रेष्ठ मार्ग पर चलने का आह्वान किया ।किस तरह से आप सभी बालिकाएं ईश्वर के अनमोल रचना है जो व्यर्थ से दूर हैं । आप ऐसी श्रेष्ठ आत्मा है जिनके पास सब कुछ करने की क्षमता है आप सदैव परमात्मा की छत्रछाया में पलते रहे ऐसी सुभाष रखते हुए उन्हें ओम शांति सेंटर आने की का निमंत्रण भी दिया सभी बालिकाओं तथा शिक्षक शिक्षिकाओं को  ईश्वरी सौगात भेंट की  कार्यक्रम का संचालन कामिनी कौशिक ने तथा आभार  विद्यालय की शिक्षिका दुर्गा यादव ने की। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा बनाया गया बहुत ही सुंदर पेंटिग विद्यालय की प्राचार्य ने  विद्यालय परिवार की ओर से बहन जी को स्मृति चिन्ह भेंट की। कार्यक्रम का अंत कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ  हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 70 से अधिक बालिकाएं   एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें