भुवनेश्वर: अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट शिव शक्ति लीडरशिप इनीशिएटिव अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम

0
229

भुवनेश्वर,ओडिशा: डिवाइन रिट्रीट सेंटर अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट शिव शक्ति लीडरशिप इनीशिएटिव अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम नारी के चार स्वरूप अनादि, पारंपरिक, आधुनिक और शक्ति विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू की संयुक्त मुख्य प्रशासक का डॉ. निर्मला दीदी भुवनेश्वर सब-जोन की प्रभारी लीना दीदी व अभियान की प्रमुख डॉ. सुनीता दीदी ने कार्यक्रम की शुरुआत की थी ।इस कार्यक्रम में महिलाओं और कुंवारियों के लिए आयोजित इस कार्यशाला में 100 सदस्यों का एक मित्रता पूर्ण और सुरक्षित माहौल में अपने आंतरिक शक्ति स्वरूप का व्यक्तिगत और प्रेरणा पद अनुभव एक दूसरे से सांझा करने का अवसर दिया गया था। प्रशिक्षित डॉक्टर बीके सुनीता दीदी ने अनादि स्वरूप (प्रेम, निर्भयता, स्वतंत्र, पवित्र, देवी) आदि स्वरूप को पुनः पुनः प्राप्त करने हेतु  अपने आधुनिक स्वरूप में प्रतिरोध की भावना से मुक्त अपने आंतरिक आत्मिक शक्ति स्वरूप की स्थिति में स्वयं के परिवर्तन से परिस्थिति पर विजय प्राप्त कर पुनः अपने खोए हुए अनादि स्वरूप को पाने की नारी के शक्ति स्वरूप की सुखद अंतरिक्ष यात्रा करवाई । भुवनेश्वर सब-जोन की प्रभारी लीना दीदी अपने अनमोल अनुभव से सब को प्रेरित किया तत्पश्चात सभी प्रतियोगी अपने-अपने ग्रुप्स में शक्ति स्वरूप का अनुभव एक दूसरे को सुनाकर नई प्रेरणा प्राप्त की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें