दिल्ली इंद्रपुरी: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अनेक बालिकाओं को प्रेरित करने व देश की प्रगति में अपना योगदान देने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम रखा गया

0
264

दिल्ली,इंद्रपुरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अनेक बालिकाओं को प्रेरित करने व देश की प्रगति में अपना योगदान देने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम रखा गया ।इस कार्यक्रम में “स्कॉलर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड” में प्रेरणादाई कविता लिख कर अपना नाम दर्ज कराने वाली व मार्शल आर्ट्स में गोल्ड मेडलिस्ट 7 वर्षीय छोटी सी बालिका प्रणाया गुप्ता को आमंत्रित किया गया। जहां ब्रह्मकुमारीज इंद्रपुरी की सेंटर इंचार्ज ब्रह्मकुमारी बाला व ब्रह्मकुमारी गायत्री बहन ने प्रनाया का स्वागत सत्कार किया व ईश्वरीय सौगात देते हुए उनकी हौसला अफजाई की व शुभकामनाएं दीं।प्रणाया ने सेंटर पर आएं सभी बच्चों को अपने भाषण द्वारा मोटिवेट किया, अपनी कविता सुनाई ,नृत्य प्रस्तुत किया, योग अभ्यास भी किया व परमात्मा को अपना खुदा दोस्त बना कर उनसे अपनी सारी बाते करने की बात कही। प्रणाया को अपने सम्मुख देख सभी बच्चों का उमंग उत्साह देखने योग्य था।बताते चलें कि प्रणाया की मम्मी ,दादी नानी, मौसी भी संस्थान से जुड़ी हुई हैं व नियमित रूप से योग अभ्यास किया करती हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें