उज्जैन,मध्य प्रदेश। ऋषि नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शिवरात्रि महा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें जीवन मूल्यों की पुनर्स्थापना में शिवरात्रि का महत्व विषय रखा गया। आज का विषय रहा ‘सर्व समस्याओं का समाधान -निर्माणता. अतिथि के रूप में श्री सुलभ शांति गुरु जी श्री राम कथा व्यास महंत डॉ, रामेश्वर दास जी अध्यक्ष रामा दल अखाड़ा परिषद उज्जैन तथा भ्राता राजेंद्र जैन राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी ऊषा दीदी जी उज्जैन संभाग की प्रभारी शामिल होकार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा शिव भक्ति पर आधारित नृत्य के माध्यम से किया गया।आज की प्रमुख वक्ता ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने आज का विषय सर्वे समस्याओं का समाधान पर प्रकाश डाला आपने बताया अगर हमें जीवन में निमानता का गुण धारण करना है सर्वप्रथम अपने मन में अच्छे संकल्पों को निर्माण रचना करनी होगी। परमपिता परमात्मा शिव तो सभी गुणों शक्तियों की खान है। ब्रह्माकुमारी राजीव उषा दीदी जी ने शिवरात्रि का अध्यात्मिक रहस्य बताते हुए सभी को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम से अनेक उज्जैन वासी लाभान्वित हुए।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर उज्जैन: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शिवरात्रि महा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम...