जबलपुर,मध्य प्रदेश। प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उप सेवा केंद्र अधारताल जबलपुर के तत्वाधान में त्रिमूर्ति शिवजयंती अमृत महोत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि महापौर भ्राता जगत बहादुर सिंह जी (अन्नू) ने कहा प्रजापिता ब्रह्म कुमारी विश्वविद्यालय समाज के कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व क्षेत्र के विधायक पूर्व लखन घनघोरिया, जबलपुर ब्रह्माकुमारी सेंटर प्रमुख्य संचालिका भावना दीदी ने शिवरात्रि महोत्सव का महत्व बताते हुए शिव एवं शंकर में अंतर बताया, बेलपत्र के महत्व को भी बताया साथ ही अपने अंदर की बुराइयों को कैसे खत्म करें। अन्य अतिथि यूरो किड्स के डायरेक्टर बहिन पूजा जैसवानी,आकर्षण कला केंद्र की संचालिका बहिन मंजूषा श्रीवास्तव,महाकौशल नगर के पार्षद बहिन अंजना मनीष अग्रहरि, भ्राता मनीष अग्रहरि उपस्थित रहे। डॉ. एस. के.पांडे संस्था का परिचय दिया, डॉ. श्याम जी रावत कैंसर रोग विशेषज्ञ कहा मानसिक और शारीरिक बीमारियों को राजयोग के द्वारा खत्म कर सकते हैं। अतिथियों का स्वागत बी.के. रानू बहिन, एवं साधना बहिन ने पुष्पगुच्छ के द्वारा स्वागत किया गया वरिष्ठ पत्रकार भ्राता पवन पाण्डे एवं भ्राता महेंद्र सिंह ने मंच संचालन किया।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर जबलपुर:त्रिमूर्ति शिवजयंती अमृत महोत्सव मनाया गया