करनाल :आध्यात्मिक महासम्मेलन राजयोग द्वारा वर्तमान स्थिति में तनाव मुक्त जीवन

0
114

करनाल , हरियाणा: आध्यात्मिक महासम्मेलन राजयोग द्वारा वर्तमान स्थिति में तनाव मुक्त जीवन विषय पर प्रेम दीदी संचालिका ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर सात द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राजयोगिनी ऊषा दीदी माउंट आबू से मुख्य वक्ता रहीं। मुख्य अतिथि मेयर रेणु बाला गुप्ता व विशिष्ट अतिथि सीएम प्रतिनिधि संजय बठला रहे। कुमारियों द्वारा स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रेम दीदी ने आए हुए मेहमानों का अभिनंदन किया। ऊषा दीदी की महिमा का परिचय दिया। दीप प्रज्जवलन किया गया। सिस्टर पूर्णिमा प्रसिद्ध कथक नृत्यकार ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। मेयर रेणु बाला गुप्ता ने भी ऊषा दीदी व संस्था की प्रशंसा में अपने विचार रखे। ऊषा दीदी ने अपने एक घंटे के प्रवचन में कहा कि कलियुग में हर कोई तनाव में जी रहा है। जब आध्यात्मिक शक्ति आत्मा की कमजोर हो जाती है तो भौतिक शरीर की इमुनिटी कम हो जाती है। इयमुनिटी कम होना ही तनाव का कारण बन जाता है। पॉजीटिव सोच रखने से टेंशन कम हो जाती है। जब सुबह वटसएप पर शुभ विचार आता है हम उस पर मनन करने की अपेक्षा आगे भेज देते हैं। मनुष्य स्वयं डिप्रेशन में जी रहे हैं, जिसका मुख्य कारण नकारात्मक सोच है। प्रात:काल व रात्रि के समय कम से कम 20 से 30 मिनट ध्यान योग लगाओ। राजयोग मेडीटेशन सीख कर प्रतिदिन करो। उचित न्यूट्रीशन, एक्सरसाइज और रेस्ट द्वारा तनाव मुक्त रहा जा सकता है। हम एक दूसरे को टालरेट नहीं कर पाते। बेमतलब सालों पुरानी बातों को करते रहते हैं। बेकार की बातों को पकड़े रखते हैं।ब्रेन को पॉजीटिव विचार से भरो तो नेगेटिव विचार स्वत: निकल जाएंगे। मोबाइल की बेटरी की तरह अपनी आत्मा की बेटरी को राजयोग मेडीटेशन द्वारा प्रतिदिन चार्ज करो।   बीके भाई मेहरचंद ने आए हुए मेहमानों व श्रोताओं का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में पार्षद मुकेश अरोड़ा, पार्षद मेघा भंडारी, सहारनपुर से आई संगीता दीदी, बीके शिखा दीदी भी मंच पर उपस्थित रहे  शहर के अनेक नामिग्रामी VIP अनेक संस्थाओ केप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे हजारो आत्माओ ने कार्यक्रम का लाभ लिया  ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें