भरतपुर:पूर्व मुख्य प्रशाशिका आदरणीय दादी डॉ. हृदयमोहिनी जी की द्वितीय पुण्य तिथि का कार्यक्रम “दिव्यता दिवस ” के रूप में मनाया गया

0
208

भरतपुर,राजस्थान: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भरतपुर सेवा केंद्र विश्व शांति भवन 168- ए के अंतर्गत संस्था के पूर्व मुख्य प्रशाशिका आदरणीय दादी डॉ. हृदयमोहिनी जी की द्वितीय पुण्य तिथि का कार्यक्रम “दिव्यता दिवस ” के रूप में भ्राता डॉ. उदयभान सिंह, डीन, कृषि महाविद्यालय कुम्हेर के मुख्य आतिथ्य मे हुआ l कार्यक्रम की अध्यक्षता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी सह प्रभारी आगरा सब जोन प्रभारी भरतपुर ने की, विशिष्ट अतिथिभ्राता विष्णु जैन, अध्यक्ष, ऑटोमोबाइल डीलर सोसाइटी, भरतपुर , विशिष्ट अतिथि श्रींमती श्रद्धा पचौरी, SHO महिला थाना भरतपुर,भ्राता ब्र. कु. अमर सिंह बरिष्ठ अधिबक्ता भरतपुर l वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्रवीणा बहन की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l   दादी जी ने पूरे विश्व में आध्यात्मिकता की ज्योति जगाई सुख और शांति का संदेश फैलाया वह हमेशा के लिए अमर हो गईl ब्रह्माकुमारी संस्था आध्यात्मिक एवं भौतिक जीवन में दिव्यता का अहसास कराने वाली अद्वितीय संस्था है l यहां आकर बहुत शांति एवं दिव्यता का अनुभव कर रहा हूं, यह उद्गार मुख्य अतिथि के रूप में डॉ उदयभान सिंह, डीन, कृषि महाविद्यालय कुम्हेर ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किएl

         राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ने कहा दादी जी का जीवन इतना स्वछ उज्ज्वल था की 8 वर्ष की आयु में ही उन्हें दिव्य साक्षात्कार होने लगे थे, दादी जी सादा जीवन और उच्च विचारों की धनी थी, दादीजी ने संपूर्ण गीता ज्ञान को अपने जीवन में वसा लिया था l दादी जी एक बल एक भरोसे की अनुपम दृष्टांत थी,सरलता,दिव्यता,गंभीरता, की प्रतिमूरत थी, स्वयं भगवान भी जिस पर न्योछावर थे वो थी दादी गुलजार lस्व परिवर्तन की ओर एक कदम बढ़ाते हुए दादीजी के जीवन की कोई विशेषता को अपने जीवन मे लाये यही श्रद्धांजलि होंगी l विशिष्ट अतिथि आदरणीय भ्राता विष्णू जैन, अध्यक्ष, ऑटोमोबाइल डीलर सोसाइटी भरतपुर , विशिष्ट अतिथि बहन श्रद्धा पचौरी, SHO महिला थाना भरतपुर, ने भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा ब्रह्माकुमारी परिवार में आकर बहुत ही आनंदित महसूस कर रही हूँ यहाँ पर मैंने दादी जी की शक्ति एवं सकारात्मक ऊर्जा को स्वयं महसूस किया है l   कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय स्मृति के गीत के साथ “ओ दादी खूबियों से तुम बहुत ही याद आओगी, करेंगे याद बाबा को तो तुम भी साथ आओगी”से की गई l    कार्यक्रम के पश्चात सभी सम्मानित अतिथियों के द्वारा राजयोगिनी डॉ. दादी हृदय मोहिनी जी को पुष्प माला एवं गुलदस्ता भेंट कर श्रद्धांजलि दी गई lकार्यक्रम के अंत में प्रातः 4:00 बजे से ही तपस्या में रत सभी ब्रह्मा बतसो के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई एवं सभी को प्रसाद भी वितरित किया गया ब्र. कु.जुगलकिशोर सैनी ने सभी का धन्यबाद ज्ञापित किया l इस अवसर पर कु. तनिषा द्वारा दिव्य नृत्य प्रस्तुत किया गया चाँद से प्यारी दादी माँ……..ब्रह्माकुमारी पावन बहिन ब्रम्हााकुमारी अन्नू, एवं भ्राता निरंजन मित्तल, सचिव, ऑटो मोबाइल डीलर सोसाइटी, भरतपुर, भ्राता सुभाष लोहिया, भ्राता डॉ योगेंद्र सिंह,गजेंद्र जैसिंह,रणवीर सुरेश,रमेश,मंजू सिंघल, प्रेम,राधा,किरण आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन ब्र. कु . प्रवीणा बहिन ने किया l दादी जी के प्रवाह से पूरे वातावरण मे अलौकिकता दिव्यता की खुशबू फैली हुईं अनुभव हो रही थी l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें