वैर (भरतपुर):- आज प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उपसेवा केंद्र वैर में 87 वॉ त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव आगरा सब जोन सह प्रभारी, भरतपुर जिला प्रभारी राजयोगिनी ब्र. कु. कविता दीदी की अध्यक्षता में मनाया गया l उप सेवा केंद्र पर राजयोगिनी ब्र. कु. कविता दीदी आगरा सब जोन सह प्रभारी, ब्र. कु. बबीता दीदी रूपबास सेवाकेंद्र प्रभारी ,सोमेन्द्र स्कूल के प्रधानाचार्य भ्रा. खेमचंद धाकड़,ब्र.कु.गीता बहन प्रभारी वैर भुसावर, ब्र. कु. पावन बहन उपकेंद्र प्रभारी हाउसिंह बोर्ड कॉलोनी भरतपुर सभी अतिथियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया l मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय स्मृति के गीत “ए आत्माओं सुन लो शिव का यह शिव संदेश “के साथ ब्र. कु. गीता बहन ने की l सभी अतिथियों का तिलक,पुष्प,बैज,पटका पहना कर स्वागत किया गया l “हम आरती में गाते आए तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो लेकिन अब स्वयं परमात्मा सृष्टि पर आकर के प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के द्वारा पिछले 87 वर्षो से अपना दिव्य कर्तव्य करा रहे है l अपनी जन्म जन्म की झोली को भर लो फिर मत कहना हमें बताया नहीं, हमें जगाया नहीं l” उक्त विचार राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता बहन जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में व्यक्त किए l ” मुझे यहाँ आकर बहुत अच्छा लगा जब भी मेरी सेवा की जरुरत हो में हमेशा तैयार रहूँगा l”उक्त विचार सोमेन्द्र स्कूल के प्रधानाचार्य खेमचंद धाकड़ जी ने कार्यक्रम के दौरान अपने वक्तव्य में कहे l ब्र. कु. कुमारी बबीता दीदी जी, रूपबास सेवा केंद्र प्रभारी ने शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि हम शिवरात्रि मनाते हैं अर्थात अपने पिता परमात्मा का जन्मदिन, अवतरण दिवस मनाते हैं l हम अपने जीवन से बुराइयों का त्याग करते हैं l अच्छाइयों को धारण करने का संकल्प करते हैं l भ्रा. संतोष कटारा पार्षद ने भी त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष्य में अपनी शुभकामनाएं दी l ब्र. कु. संस्कृति बहन ने संस्था का परिचय दिया, ब्र. कु.पावन बहन ने परमात्मा का सत्य परिचय दिया l ब्र. कु. गीता बहन ने मंच संचालन किया l ब्रह्मा कुमार लक्ष्मण भाई ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया l कु सभ्यता,कु.चेष्टा ,कु.सलोनी, पूनम, सुमन ने दिव्य नृत्य की प्रस्तुति दी l कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l वैर के मैन मार्केट में और भिन्न भिन्न स्थानों से होकर चैतन्य झांकिया, भारत माता,शिव जी, शंकर जी, कान्हा जी की चेतन्य झांकिया बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई l अंत में सभी अतिथियों को ईश्वरीय,सौगात,साहित्य एवं प्रसाद भेंट किया गया l इस कार्यक्रम में अन्नू बहन, नीलम,तन्नू, अंशु, गजेंद्री, धीरज,भानू,चिंकू, हिम्मत, चेतन भाई एवं भाई-बहन उपस्थित हुए