वैर (भरतपुर):-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व होली मिलन समारोह का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया l

0
203

वैर (भरतपुर):-आज प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उप सेवाकेंद्र वैर की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व होली मिलन समारोह का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया l
    कार्यक्रम की शुरुआत में महिला सशक्तिकरण आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन ब्र. कु. गीता बहन ने कराते हुए कहा कि आज नारी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है,बच्चों को भी उच्च शिक्षा दे रही है, स्वावलम्बी बना रही है, जीवन में उन्नति के साथ साथ नारी को स्वतंत्रता मिलने से  स्वतंत्रता स्वच्छदता में बदलती जा रही है जिस कारण हर मोड़ पर उसका शोषण हो रहा है l आज जरुरत है नारी को शक्ति स्वरुप बनने की l साथ ही होली अर्थात हो ली बीती को समाप्त करना और नये विचार, नये जीवन की शुरुआत करना l
    कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों तिलक, पटका पहना के  स्वागत किया गया l
    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीना अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि महिलाओ को घर परिवार सँभालते हुए अध्यात्म से अवश्य जुड़ना चाहिए l मुझे यहाँ आकर बहुत अच्छा लगता है इसलिए में  यहाँ रोजाना आती हूँ l और माउंट आबू भी होकर आई हूँ l साथ ही होली की भी शुभकामनायें दी l
        कार्यक्रम में सोमेन्द्र की शिक्षिका गजेंद्री एवं जगजीवनपुर   गर्ल्स स्कूल विद्यालय सहायक डोली कटारा ने भी कहा कि माँ बाप को बच्चों की वेश भूषा व्यवहार पर पूरा ध्यान देना चाहिए l बच्चों को मैडिटेशन क्लास करवाये जिससे उनका भविष्य बने l
   ब्र.कु. संस्कृति बहन ने नारी सशक्तिकरण के लिए “नारी का सम्मान स्वर्ग बनाये जहान “सुन्दर कविता प्रस्तुत की l कु.चेष्टा, कु. ज्योति, कु. वंशिका, शिवानी ने नारी की आंतरिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए नृत्य की प्रस्तुत दी l
    सभी ने धूमधाम से होली मिलन मनाया और अंत में सभी को ईश्वरीय प्रसाद भेंट किया l
इस कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाओ ने भाग लिया l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें