अम्बिकापुरः- नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
216

अम्बिकापुर,छत्तीसगढ़ – नशा मुक्त अभियान- सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग भारत सरकार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मेडिकल विंग, राजयोगा एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के तत्वाधान में ब्रह्माकुमारीज़ संस्था नव विश्व भवन चोपड़ापारा अम्बिकापुर में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी इ.एन.टी. विशेषज्ञ अम्बिकापुर डॉ शैलेष गुप्ता जी, जिला समन्वयक क्षय रोग डॉ श्रवण खुटे जी, जिला सलाहकार तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम हनी कोटलिब जी, खण्ड विस्तार परीक्षण अधिकारी लुण्ड्रा ब्लॉक नन्दू जी, बी.डी.सी. असकला ग्राम जागेश्वर सिंह जी, उपसरपंच असकला ग्राम भ्राता चोलेश्वर सिंह जी एवं सरगुजा संभाग की सेवाकेन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी जी ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
नशे के प्रयोग से मानव जीवन में नैतिक मूल्यों में कमी आ जाती है। हमें, अपने इस अमूल्य, मूल्यवान जीवन को इन व्यसनों से खत्म नहीं करना है। जैसे महँगी गाड़ी में हल्के ईधन नहीं डाली जा सकती है, वैसे ही इस मूल्यवान, बेशकीमती जीवन में तम्बाकू, शराब, सिगरेट आदि धीमी जहर का सेवन करके जीवन को बर्बाद नहीं करनी हैं, क्योंकि नशा लोगों का नाश करता है और नर्क के द्वार तक पहुँचाता है उक्त विचार सरगुजा संभाग की सेवाकेन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी असकला ग्राम में आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम में लोगों को नशे के प्रति जागरूक करते हुये कहा। और आगे उन्होंने बताया कि नशा सिर्फ गुटखे, पान, पराग का ही नहीं होता है परन्तु गंदी चित्र, इंटरनेट आदि देखने का भी नशा होता है, इसके प्रयोग करने से क्षणिक आनन्द की प्राप्ति हो सकती है परन्तु परमानेन्ट आनन्द की प्राप्ति नहीं होती है। और बताया कि इस नशे के बजाय ईश्वरीय ज्ञान और राजयोग को जीवन में अपनाये तथा अच्छे लोगों की संगति करें तभी जीवन में सच्ची खुशी एवं शांति की अनुभूति होगी तथा जीवन में सकारात्मक परिवर्तन भी आयेगा।
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी इ.एन.टी. विशेषज्ञ अम्बिकापुर डॉ शैलेष गुप्ता जी नशे के उपयोग से होने वाले गंभीर, जानलेवा बीमारियों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य से लेकर तन- मन- धन सबको खत्म कर देता है। नशा करते समय अच्छा लगता है परन्तु उसका परिणाम घातक होता है। नशा हमारे शरीर के पाँच मुख्य आंतरिक अंग जैसे – मस्तिष्क,ह्रदय, लिवर, फेफड़ा और यकृत को खराब कर देता है जिससे जीता जागता इंसान भी मृत व्यक्ति के समान बन जाता है। और आगे बताया कि जब कोई व्यक्ति नशा छोड़ता है, तो हमें  उसको सहयोग देना चाहिये ताकि वो अपनी गंदी आदतों को छोडने में सहज सफलता प्राप्त करें। और उन्होंने लोगों को ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सिखाये जा रहे राजयोग का अभ्यास करने के लिये भी प्रेरित किया।
उप पुलिस अधीक्षक बहन महालक्ष्मी जी ने कहा कि नशा विनाश की जड़ है, जो कि सिर्फ सामाजिक आर्थिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी हमारा विनाश करती है।
जिला समन्वयक क्षय रोग डॉ श्रवण खुटे जी, जिला सलाहकार तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम हनी कोटलिब जी, खण्ड विस्तार परीक्षण अधिकारी लुण्ड्रा ब्लॉक नन्दू जी, बी.डी.सी. असकला ग्राम जागेश्वर सिंह जी, उपसरपंच असकला ग्राम भ्राता चोलेश्वर सिंह जी ने नशा के प्रति लोगों को जागरूक करने की जानकारी बतायी।  
इसके साथ ही साथ बच्चों के द्वारा नुकक्ड़ नाटक के द्वारा लोंगो को नशा न करने के लिये प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत सरगुजा संभाग की सेवाकेन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी नशा छोड़ने के लिये प्रतिज्ञा करायी। और लोगों ने नशा न करने की दृढ़ प्रतिज्ञा भी किया।
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान नव विश्व भवन चोपड़ापारा अम्बिकापुर में भाई- बहनों ने जीवन में कभी भी नशा न करने एवं दूसरों से नशा छुडवाने की प्रतिज्ञा किया। तत्पश्चात् दुर्गा मन्दिर गाँधी चौक में नशा मुक्ति चित्र प्रदर्शनी लगाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया। तथा असकला ग्राम में भी नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 500 लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बी. के. भाईयों ने नशा छोड़नें और राजयोग के अभ्यास से जीवन  में  हुए परिवर्तन को अनुभव में साझा किया।
कार्यक्रम से लगभग 1000 लोग लाभान्वित हुये।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें