- मन को मंदिर, घर को आश्रम, सृष्टि को स्वर्ग बनाए : राजयोगिनी ब्र कु सुदेश दीदी जी
- मौन में रहना है जरूरी : विधायक, करोलबाग क्षेत्र
- वूमेन विंग की चेयरपर्सन राजयोगिनी ब्र कु चक्रधारी दीदी जी ने , सर पर कलश रख,परमात्म ध्वज थमा तथा बैज पहनाकर ,सौंपी आगामी कार्यकर्मो की ज़िम्मेवारी।
दिल्ली, पांडव भवन, करोल बाग: अखिल भारतीय अभियान के तहत “पारिवारिक सशक्तिकरण” कार्यक्रम पांडव भवन, करोलबाग, दिल्ली में भव्य रूप से किया गया । अभियान में करोल बाग के सम्बंधित सेवा केंद्रों पर आगामी होने वाले कार्यकर्मो की ज़िम्मेवारी ,इंचार्ज बहनो को सर पर कलश रख, शिव बाबा झंडा देकर, बैज पहनाकर मंच से बैंड बाजों की धुन के साथ तीनों वरिष्ठ दीदियों तथा मेहमानों द्वारा दी गई।
महान विभूतियाँ ब्रह्माकुमारीज़, यूरोप कॉन्टिनेंट की डायरेक्टर राजयोगिनी ब्र कु सुदेश दीदी जी एवं ब्रह्मकुमारीज महिला प्रभाग की चेयरपर्सन राजयोगिनी ब्र कु चक्रधारी दीदी जी मुख्य रूप से इस कार्यक्रम की शोभा रहे। करोल बाग क्षेत्र के एम. एल. ए. भ्राता विशेष रवि जी, पांडव भवन करोल बाग दिल्ली की डायरेक्टर राजयोगिनी ब्र कु पुष्पा दीदी, म्युनिसिपल काउंसलर करोल बाग नई दिल्ली बहन उर्मिला गौतम जी, रेडियो जौकी आकाशवाणी ऑल इंडिया रेडियो (FM) बहन विभा जी, दिल्ली ब्रह्माकुमारीज़ साइंटिस्ट एंड इंजीनियर विंग के ज़ोनल कोऑर्डिनेटर भ्राता ब्र कु पीयूष आदि सम्मिलित रहे और अपने विचारों को सांझा किया।
करोल बाग क्षेत्र के एम. एल. ए. भ्राता विशेष रवि जी ने ब्रह्माकुमारीज़ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ से अच्छे विचार जीवन में धारण करने की शक्ति मिलती है उसी से पारिवारिक सशक्तिकरण सहज रूप से संभव है । साथ ही साथ मौन में रहना जरूरी बताया।
ब्रह्माकुमारीज़, यूरोप कॉन्टिनेंट के डायरेक्टर राजयोगिनी ब्र कु सुदेश दीदी जी ने बताया कि परिवार बनता है संगठन शक्ति से, हम परिवार में हर एक के महत्व को जाने और उनके अंदर स्वमान जागृत करें। मन को मंदिर बनाकर उमंग उत्साह भरने की भावना हम रखे, वृत्ति में श्रेष्ठ भावना हो जिससे संगठन की शक्ति बढ़ेगी । उसके लिए हमारा संबंध जितना परमात्मा के साथ जुटेगा उतना ही हमारी आत्मा में शक्ति भरेगी, सृष्टि से भय , चिंता, परेशानी खत्म होती जाएगी।
वूमेन विंग की चेयरपर्सन दिल्ली से राजयोगिनी ब्र कु चक्रधारी दीदी जी ने विचारों के महत्व को बताते हुए कहा कि घर के वातावरण को सतोगुणी बनाना बहुत ज़रुरी है, हमारे विचार वातावरण का निर्माण करते है, हमारे विचार हमारे तक सीमित नहीं रहते है, टेलीविज़न को देख कर वातावरण दूषित होता है। मनुष्य की रचना अगरबत्ती वातावरण को बदल सकती है तो मनुष्य तो रचता है। परमात्मा कहते है सदा सकारात्मक सोचो, अच्छा करते जाओ, जो भी होगा अच्छा होग।
म्युनिसिपल काउंसलर करोल बाग, नई दिल्ली बहन उर्मिला गौतम जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ परिवार से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, जीवन जीने की कला तथा शांति की प्राप्ति होती है।
पांडव भवन, करोल बाग, दिल्ली की डायरेक्टर राजयोगिनी पुष्पा दीदी जी ने भी अपने अनुभव सांझा किए तथा उपस्थित सभी मेहमानों का धन्यवाद भी किया।
रेडियो जौकी,आकाशवाणी,ऑल इंडिया रेडियो (FM) बहन विभा जी ने भी अपने अनुभव इस मौके पर साझा किए।
“पारिवारिक सशक्तिकरण ” लघु नाटिका में परिवार को वृक्ष के रूप में दर्शाया गया जिसमे वृक्ष के पोषक तत्वों की भेंट दिव्य गुणों से की गई। “नारी है शक्ति रूपा ” गीत पर पांडव भवन की कुमारियों के द्वारा बहुत ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया। द्वीप प्रज्वलित किया गया, जिसमे सभा में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया।
1) श्री गुलशन गुगनानी( व्यापारी एवं नेता, भारतीय जनता पार्टी ,दिल्ली प्रदेश ) 2) श्री महेंद्र गौतम (नेता ,आम आदमी पार्टी,दिल्ली प्रदेश)
3) कुमारी पिंकी (खेल कोच , स्वर्ण पदक विजेता, ओलंपिक 2022 एवम एशियन गेम, 2023) 4) श्रीमती ज्योति गुगनानी (सामाजिक कार्यकर्ता, ट्रस्टी,निस्वार्थ सेवा फाउंडेशन)
5) श्रीमती सुनीता खुराना (उपाध्यक्ष, भारतीय रॉक बाल एसोसिएशन, नई दिल्ली )
6) डा: मेनका चक्रवर्ती (डेंटल सर्जन,नई दिल्ली) 7) डा: ज्योति बाली (गायनेकोलॉजिस्ट)
अन्य भी कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।