मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरग्वालियर-लश्कर: स्वच्छता अभियान चलाकर ब्रह्माकुमारीज के अनेकानेक भाई बहनों ने श्रमदान किया

ग्वालियर-लश्कर: स्वच्छता अभियान चलाकर ब्रह्माकुमारीज के अनेकानेक भाई बहनों ने श्रमदान किया

ब्रह्माकुमारीज के 250 से भी अधिक भाई बहनों ने नगर निगम के साथजनकताल पर किया श्रमदानब्रह्माकुमारीज के साथ ग्वालियर कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त ने भी किया श्रमदान


ग्वालियर-लश्कर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू तथा जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के सयुंक्त तत्वाधान में पूरे भारत में जल जन अभियान चलाया जा रहा है | जिसमें जलाशयों की साफ सफाई एवं उनके सरंक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है
उसीके अंतर्गत आज नगर निगम ग्वालियर एवं ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर के सयुंक्त प्रयास से जनकताल (बहोड़ापुर एबी रोड) पर स्वच्छता अभियान चलाकर ब्रह्माकुमारीज के अनेकानेक भाई बहनों ने श्रमदान किया| जिसमें ब्रह्माकुमारीज संस्थान के 250 से भी अधिक भाई एवं बहनें उपस्थित रहे |
इस अवसर पर ग्वालियर कलेक्टर श्री अक्षय सिंह जी, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह जी, अपर आयुक्त, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, उपायुक्त श्री शिशिर श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। साथ ही साथ ब्रह्माकुमारीज से बी.के.डॉ.गुरचरण सिंह, बी.के.प्रहलाद भाई, बी.के.ज्योति बहन, बी.के.पूनम बहन, बी.के.महिमा, बी.के. नरेश, बी.के.गजेंद्र अरोरा, संतोष बंसल, योगेश जसेजा, राजेन्द्र अग्रवाल, विजेन्द्र, धर्मेन्द्र, पंकज, ध्रुव सहित अन्य लोग उपस्थित थे |
श्रमदान में ग्वालियर कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त एवं संस्थान के सेवाधारिओं सहित अन्य सभी ने सफाई मित्रो के साथ कचरे को बैग में भरकर गाडी में डाला साथ ही सभी ने फैली हुई पोलीथिन एवं कचरे को एकत्रित किया |
इस अवसर पर ग्वालियर कलेक्टर श्री अक्षय सिंह ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी अपने घर के साथ साथ अपने शहर को, आसपास के जलाशयों को साफ़ एवं स्वच्छ बनाकर रखने में सभी अपना पूरा पूरा योगदान दें | यह शहर हमारा है हमें इसे स्वच्छ रखना है |
बी.के. डॉ. गुरचरन सिंह ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान सदैव सामाजिक कार्यो को बढ़ावा देने के लिए हमेशा से तत्पर रहा है | चाहे वह स्वच्छता की बात हो या अन्य कोई सामाजिक गतिविधि संस्थान सभी के साथ मिलकर जागुरुकता के कार्यक्रम आगे भी करता रहेगा |

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments