रीवा : सेवा भावना और मातृत्व प्रेम की जीवंत मिसाल है चिकित्सा जगत की नर्स बहनें

0
157

रीवा,मध्य प्रदेश। -प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शांति धाम में चिकित्सा क्षेत्र में मात्र शक्तियों एवं नर्स बहनों के लिए एक विशेष स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर निशा पटेल अध्यक्षता राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी ने की विशिष्ट अतिथि के रुप में मेट्रन उर्मिला समद्दार बहन एवं नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीमती अंबिका तिवारी उपस्थित रही।इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में नर्सों का योगदान वही होता है जो घर में माताओं का होता है। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला दीदी ने कहा कि रोगी वह बीमार व्यक्ति के प्रति जो इसने प्यार नर्स बहनों के द्वारा मिलता है इससे मरीज शीघ्र स्वास्थ्य हो जाता है। इसलिए नर्स बहनों का सम्मान व सत्कार समाज में आदर होना ही चाहिए। मातृशक्ति के इस तरह के सम्मान से ही वंदे मातरम का अर्थ सही रूप में परिलक्षित होगा। ब्रह्माकुमारी संस्थान रीवा के मुख्य प्रवक्ता एवं नशा मुक्त भारत अभियान के नोडल निवेशक राजयोगी बीके प्रकाश भाई ने इस अवसर पर सभी को नशा मुक्त समाज बनाने के लिए अपना योगदान देने की प्रतिज्ञा करवाई।इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करने वालों में श्री सुशील समद्दार, प्राचार्य दीपक तिवारी, सीमा वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। सुशांत का परिचय बीके ज्योति बहन ने दिया और अंत में सभी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास बी के मानसी बहन ने कराया।आभार प्रदर्शन एसडीओ सीपी मालवीय ने किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें