बहादुरगढ़,हरियाणा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेक्टर 13 स्थित सेवा केंद्र पर मातृत्व दिवस धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर ओम शांति रिट्रीट सेंटर गुरुग्राम से ब्रह्माकुमारी हुसैन बहन पधारे l इस कार्यक्रम में बहादुरगढ़ शहर के द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में विख्यात महिलाओं को आमंत्रित किया गया l कार्यक्रम में वनस्थली स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता शर्मा, जीवन ज्योति हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ ज्योति मलिक, वैश आर्य कन्या महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर राज वंती शर्मा, त्रिवेणी स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता बहन, डॉ सरोज पुनियानी, मिशन हॉस्पिटल से डॉ ज्योति जैन, बीके उमा बहन, बहादुरगढ़ सेवा केंद्र प्रभारी बहन अंजलि जी सहित शहर की अनेकों महिलाओं उपस्थित रही l कार्यक्रम का शुभारंभ सभी माताओं को पौधा देकर किया गया l ब्रह्माकुमारी हुसैन दीदी ने अपने वक्तव्य में बताया कि माता बच्चे का पहला गुरु होती है माता परिवार का आधार स्तंभ है यदि हर माता मेडिटेशन कर अपने अंतर्मन को शक्तिशाली बना देती है बनाकर तो अपने घर को स्वर्ग बना सकती ह आज हम अपने शरीर का ध्यान तो रख रहे हैं परंतु मन की स्थिति पर भी ध्यान देना अत्यंत आवश्यक हैl आध्यात्मिकता द्वारा अपने मन को पावरफुल बनाकर हर मां सशक्त परिवार व समाज का निर्माण कर सकती है lइस कार्यक्रम की प्रेरणा स्रोत ब्रह्माकुमारी बहन अंजली दीदी जी ने सभी को मातृत्व दिवस की बधाई दी व सभी माताओं को ईश्वरीय सौगात व स्मृति चिन्ह भेंट किए l कार्यक्रम में बहन लक्ष्मी ने सभी को सभी माताओं के दायित्व की स्मृति दिलाते हुए मेडिटेशन भी कराया lकार्यक्रम में बहनों द्वारा माताओं की महिमा के गीत पर नृत्य प्रस्तुति भी दी गईl सभी उपस्थित प्रसिद्ध महिलाओं ने संस्था कार्य की सराहना देते हुए अपने अंदर आध्यात्मिक क्रांति लाने का प्रण भी किया l बहन लता तथा उमा बहन अपना अनुभव भी सभी माताओं के साथ सांझा कियाl कार्यक्रम में विनीता दीदी जी व रेनू दीदी जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सबको मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं दी l
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर बहादुरगढ़: ब्रह्मा कुमारी ब्रह्मा कुमारीज द्वारा मातृत्व दिवस धूमधाम से मनाया...