बिजावर,मध्य प्रदेश। युवाओं को मानसिक एकाग्रता और निर्णय शक्ति विकसित करने हेतु, ब्रह्माकुमारी विद्यालय द्वारा यूथ विंग का किया गया. पन्ना टाइगर रिजर्व किशनगढ़ जिला ( छतरपुर) में प्रोग्राम, जिसमें बीके रचना बहन ने युवाओं को व्यसन से मुक्ति के उपाय बताएं तथा संकल्प भी कराएं और बीके छत्रसाल भाई ने युवा शक्ति पर जागृत करते हुए कहा कि युवा खजानो की खान है । जहां खुशी, उमंग, उत्साह ,साहस , सपने आदि भरे हुए हैं युवाओं की सबसे बड़ी शक्ति है इच्छाशक्ति अर्थात अच्छी शक्ति जिससे उनका जीवन खुशियों से तो भरता ही है साथ ही संपूर्ण जगत के प्रेरणादायक बनते हैं । युवा माना युग जो कई युगों तक प्रेरणा के स्रोत बनते हैं। बिजावर सेवा केंद्र प्रभारी बीके प्रीति बहन ने सभी को राजयोग की सरल विधि से टेंशन मुक्त हेतु कराया मेडिटेशन।
रेंज ऑफिसर अरविंद केन सहित लगभग 40 फॉरेस्ट गार्ड प्रोग्राम में रहे उपस्थित सभी को ईश्वरीय सौगात और प्रभु प्रसाद वितरण किया गया।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर बिजावर:सर्व खजानो की खान युवा अनुशासन,सादगी और आत्मनिर्भरता से ही युवाओं का...