मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरबिलासपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री भ्राता अश्विनी कुमार चौबे जी से ब्रह्माकुमारी बहनों...

बिलासपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री भ्राता अश्विनी कुमार चौबे जी से ब्रह्माकुमारी बहनों की सौजन्य भेट

बिलासपुर,छत्तीसगढ़: पर्यावरण वन, जलवायु परिवर्तन एवं उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय भ्राता अश्विनी कुमार चौबे जी के बिलासपुर प्रवास के दौरान टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मुख्य शाखा राजयोग भवन की संचालिका बीके स्वाति दीदी एवं बीके संतोषी दीदी ने मुलाकात की। 

ब्रह्माकुमारी बहनों से मिलते हुए माननीय अश्वनी कुमार चौबे जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़ना श्रेष्ठ भाग्य की बात है। बहनों से मिलकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आप बहनों से मिलकर मुझे ऐसे लग रहा है कि मुझे आशीर्वाद मिल गया है। आप लोगों से मिलने मात्र से ही एक सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, आप लोगों से मिलकर मुझे बहुत सुखद अनुभूति हो रही है। स्वाति दीदी ने संस्था द्वारा जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्त  भारत, रोड सेफ्टी एवं अन्य सेवाओं की गतिविधियों से अवगत कराया। मंत्री जी से मिलते समय पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती बहन हर्षिता पांडेय जी, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भ्राता रामदेव कुमावत जी, वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण झा जी, बीके कमल छाबड़ा भाई, बीके हेमन्त अग्रवाल भाई आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments