करेली: ब्रह्माकुमारी परिवार ने प्रकृति संरक्षण की ली शपथ

0
231

करेली,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभू उपहार भवन में प्रकृति के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l ब्रह्माकुमारीज नरसिंहपुर जिले की मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी जी (बड़ी बहन जी) की गरिमामय उपस्थिती और अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रुप से आमंत्रित नगर के व्यापारी, प्रतिष्ठित नागरिक और क्षेत्र के बी के भाई बहन उपस्थित रहे । आदरणीय बड़ी दीदी जी एवं मेहमानों का तिलक और बैच लगाकर स्वागत किया गया,उसके साथ ही ब्रह्माकुमारी बहनों एवं आगंतुकों ने प्रभु स्मृति में दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।  कार्यक्रम की शुरुआत एक बहूत मनमोहक नृत्य प्रस्तुति “प्रभु कितनी सुंदर रचना तेरी” के द्वारा हुई ,उसके बाद डिवाइन ऐंजिल्स ग्रुप द्वारा प्रकृति के प्रति हमारे कर्त्तव्य विषय पर एक प्रेरणादायी लघु नाटिका का प्रदर्शन भी किया गया । बीके कुसुम दीदी जी ने अपने संबोधन में कहा की आज प्रकृति से संबंधित तीन कार्यक्रम पर्यावरण दिवस, कल्पतरू प्रोजेक्ट और जल जन अभियान का संयुक्त आयोजन किया जा रहा है, पर्यावरण दिवस केवल एक दिन वृक्ष लगाकर मनाने के लिए नहीं है बल्कि हमें निरंतर प्रकृति के प्रति अपने दायित्वों को समझकर निभाने की आवश्यकता है,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष 5 जून से पर्यावरण पखवाड़ा मनाता है जिसमें ब्रह्माकुमारी भाई बहने गांव गांव जाकर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन करते हैं एवं उनकी वृक्ष बनने तक पालन-पोषण करने की सपथ दिलाते हैं पौधों का उचित रखरखाव हो सके इसके लिए ब्रह्माकुमारीज द्वारा कल्पतरू प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक मोबाइल ऐप कल्पतरु बनाया गया है जिसमें हम अपने द्वारा लगाए गए पौधे की जानकारी और फोटो अपलोड करते हैं इस एप्लीकेशन द्वारा समय-समय पर पौधे के रखरखाव से संबंधित जानकारियां प्राप्त होती हैं , दीदी जी ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा चलाए जा रहे “जल-जन अभियान” के विषय में बताते हुए कहा की कैसे हम अपनी नियमित दिनचर्या में छोटे-छोटे परिवर्तन लाकर पानी की बचत कर सकते हैं हम नहाने में कपड़े धोने में, कार ,मोटर बाइक धोने में या अन्य सफाई में पानी का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करके भी पानी की बहुत बचत कर सकते हैं, किसान भाई भी बरसात के पानी का उचित प्रबंधन करके खेत का पानी खेत में रोककर पानी की बर्बादी को रोक सकते हैंl      कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए उसके पश्चात कार्यक्रम में 31 पौधों का सफलतापूर्वक गमलों में रोपण किया गया जिनको की उचित मौसम आने पर भाई बहनों द्वारा खेत खलिहान में कल्पतरु प्रोजेक्ट के अंतर्गत रोपित किया जाएगा l बीके अंजना दीदी ने सभी को प्रकृति के संरक्षण और सहयोग की शपथ दिलाई l अंत में आए हुए अतिथियों का ईश्वरीय सौगात देकर सम्मान किया गया और प्रभु प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें