मुख पृष्ठराज्यराजस्थानजयपुर: दीपावली के उपलक्ष में शास्त्री नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र में...

जयपुर: दीपावली के उपलक्ष में शास्त्री नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र में स्नेह मिलन एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जयपुर,राजस्थान: दीपावली के उपलक्ष में शास्त्री नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र में स्नेह मिलन एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में बनीपार्क सेवा केंद्र की प्रभारी बी.के. लक्ष्मी दीदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक विचारों से सभी को संबोधित करते हुए कहा, “सच्ची दीपावली तब होती है जब हम आत्मा के भीतर प्रेम, शांति और प्रकाश के दीप जलाते हैं।”बी.के. उमा दीदी ने सभी आगन्तुको को दिव्य प्रकाश के उस सर्वोच्च स्रोत परमात्मा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया एवं राजयोग मेडिटेशन के द्वारा अनुभूति कराई।इस अवसर पर बी.के. कुनाल भाई ने सभी का स्वागत किया और ब्रह्माकुमारीज संस्था की यात्रा और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए इसकी आध्यात्मिक यात्रा से सभी को परिचित कराया।

दीप प्रज्वलन के इस पावन अवसर पर उपस्थित सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं और आत्मिक रूप से दिव्य प्रकाश का अनुभव किया, जिससे वातावरण में सकारात्मकता और ऊर्जा का संचार हुआ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments