बड़ौदा-अटलादरा: तपोनिष्ठ पवित्र युगलों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

0
100

अटलादरा बड़ौदा सेवाकेंद्र में 45 ईश्वरीय विद्यार्थी तपोनिष्ठ पवित्र युगलों का भावपूर्ण सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया

बड़ौदा-अटलादरा,गुजरात: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अटलादरा सेवाकेंद्र में पवित्रता और आध्यात्मिक नियम संयमों के पालन के साथ अपना घर परिवार निमित्त भाव से संभालते हुए ईश्वरीय ज्ञान में चलने वाले 45 पवित्र युगलों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में साकार ब्रह्मा बाबा की पालना में पले हुए कारेलीबाग बड़ोदरा के सेवाकेंद्र इंचार्ज बीके चंपा बहन और बीके डॉ जयंत भाई जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। ऐसे सभी के प्रेरणास्रोत वरदानी युगल बीके चंपाबेन और बीके डॉ जयंत भाई का विशेष सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में सबसे पहले सभी युगलों को सुंदर ताज तिलक के साथ खेस पहनाकर युगलों का सम्मान किया गया। उसके बाद सभी युगलों ने सेवाकेंद्र के ऊपर बने हुए चार धामों की यात्रा की और बाबा के चार धाम में स्व उन्नति के शुभ संकल्प लिए। फिर शिव बाबा को भोग लगाया गया फिर सभी युगलों के स्वागत में छोटी कुमारियों द्वारा एक सुंदर नृत्य की प्रस्तुति से सबका अभिनन्दन किया गया। 

सेवा केंद्र इंचार्ज बीके डॉ अरुणा बहन जी ने युगलों के प्रति अपने हृदयउद्गार  व्यक्त करते हुए कहा कि संगमयुग पर इस पवित्र जीवन के लिए परमात्मा पिता के घर में आपका जो सम्मान किया जा रहा है यह संगम युग की सबसे बड़ी सौगात और परमात्म आशीर्वाद है जो कोटो में कोई और कोई में भी कोई को प्राप्त होती है।

कार्यक्रम में बीके चंपाबेन ने बताया कि बाबा ने युगलों को दुनिया के शोकेस में रखा है और लोग शोकेस में देख के चीज खरीदते है जितनी हमारी अवस्था अच्छी होगी उतना लोग हमें देखेंगे और कहेंगे कि इस दुख और अशांति वाली कलयुगी दुनिया में हर्षित चेहरे वाले कौन है।

डॉ जयंतभाई ने बताया कि सारी दुनिया का जो पार्ट चल रहा है वो जीवन के लिए चल रहा है,हर एक को श्रेष्ठ और सुखमय जीवन चाहिए तो ऐसा जीवन हमे सिर्फ परमात्म ज्ञान से ही मिल सकता है और साथ में आपने इस सुंदर जीवन के अनुभव भी बताए की कैसे बाबा की शक्ति से अपनी श्रेष्ठ स्थिति बनाई।

और अंत में कुछ भाई बहनों ने अपने जीवन के अनुभव सुनाए कि कैसे इस परमात्म शक्ति ओर उसका ज्ञान जीवन में आई परिस्थितियों को पर करने में मदद रूप बना।सेवाकेंद्र की सहसंचालिका ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी जी ने मेहमानों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया और कुशलता पूर्वक मंच संचालन किया। अंत में ईश्वरीय प्रसाद स्वीकार किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें