सटाणा: तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में बस स्टैंड पर व्यसन मुक्ति की प्रदर्शनी लगाई गई

0
257

सटाणा, महाराष्ट्र: 31 मई तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में सटाना बस स्टैंड पर व्यसन मुक्ति की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें वाहतूक निरीक्षक कामबड़े साहेब तथा बस कंडक्टर और ड्राइवर और प्रवासी गन उपस्थित रहे। फूलों द्वारा अतिथि का स्वागत करते संस्था की तरफ से ‘मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत’ अभियान की जानकारी देते हुए बीके अंजू लता बहन ने दृढ़ता के आधार से राजयोग मेडिटेशन से व्यसन मुक्त बनने के बारे में अपना वक्तव्य दिया . बीके सोनू बहन ने सभी से व्यसन मुक्ति की प्रतिज्ञा कराते हुए सूत्र संचालन किया .आए हुए अतिथियों को ईश्वरीय साहित्य तथा प्रसाद दिया गया तथा प्रदर्शनी समझाते हुए होम्योपैथिक की निशुल्क दवाइयां वितरित की गई. खास 3 लोगों ने तुरंत प्रोग्राम की जगह तंबाकू का दान किया छोड़ दिया .

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें