पठानकोट: पोलियो मुक्ति कैंप में 500 से अधिक बच्चों को बूँदें पिलाई गयी

0
160

पठानकोट.पंजाब: प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ की राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन के मेडिकल विंग द्वारा सिविल हस्पताल के निर्देशन में संस्था को दो पोलियो मुक्ति कैंप मिले हुए हैं l नथू नगर एवं हरिनगर में 500 से अधिक बच्चों को बूँदें पिलाई गयी l बच्चों के अभिभावकों को ईश्वरीय संदेश सुनाया गया l

कैंप का उद्घाटन मेजर डाॅक्टर वंदना (एम डी पैथोलॉजी मिलिट्री हॉस्पिटल ) एवं केंद्र संचालिका बी के सत्या ने बूंद पिलाकर किया l इसी लक्ष्य से राजयोग केंद्र से होते कई मोहल्लों में पोलियो जागृति पदयात्रा भी निकाली गयी l यात्रा का शुभारंभ डॉ गौरव (ई इन टी स्पेशलिस्ट) ने शिवबाबा की झंडी देकर किया l यात्रा में सुभलता  (सुपरवाइजर, हेल्थ डिपार्टमेंट) , प्रिंसिपल शिवानी बाली, बी के गीतांजलि एवं नर्सिंग स्टाफ़ सहित कई भाई बहनों ने हिस्सा लिया l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें