जूनागढ़: ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र द्वारा नशामुक्त भारत अभियान

0
195

जूनागढ़,गुजरात: विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई के दिन जूनागढ़ ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र द्वारा नशामुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन में जूनागढ़ महानगरपालिका मैयर श्रीमती गीताबेन परमार और उसके साथ जिला आर.सी.एच.एस. सुतारिया, जिला चिकित्सा अधिकारी डो. पठान, जिला महामारी अधिकारी हिमांशु लखानी, जिला चिकित्सा अधिकारी चंद्रेशभाई व्यास, डो. ब्र्ह्मभट्ट-जुनागढ सिविल होस्पिट्ल, ब्रह्माकुमारी दम्यंतिदीदी-जुनागढ सबजोन इंचार्ज, ब्रह्माकुमारी बीनाबेन आदि ने दीप प्रज्वलित किया।  गिरनार पर्वत की गिरी माला में आया हुआ सेवाकेंद्र बहुत ही सुंदर वातावरण के बीच में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मेयर श्री गीताबेन कहा की हम गाडी कि कितनी देखभाल करते है, पेट्रोल की गाड़ी में डीजल नहीं डालते उसी प्रकार यह शरीर हमारा अमूल्य है, उसमें जो नहीं डालना चाहिए वह डालते रहते हैं तो उसके लिए सभी को जागृत रहना चाहिए साथ मे उन्होने ब्रह्माकुमारीज द्वारा चलाए जाने वाला अभियान की सफलता के लिए बहुत ही शुभकामनाएं दी। सभी जूनागढ़ डिस्ट्रिक्ट के आरोग्य खाता के पदाधिकारियों ने भी अभियान की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की । बाद में 10 जगह से चलाया जाने वाला अभियान उसके अभियान यात्री बहनों को कलश और भाइयों को फ्लेग अर्पण किया गया। बहुत ही उमंग उत्साह के वातावरण में नारा भी सभी को बुलवाया गया। दमयंती दीदी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि अगर छोटे पल में ही विद्यार्थियों को या बच्चों को व्यसन मुक्ति के लिए जागृत किया जाए तो उसका भविष्य उज्जवल बन जाएगा । कार्यक्रम का सफलता के साथ संचालन ब्रह्माकुमारी बीनाबेन ने किया। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें