काठमाण्डू: नेपाल के ​विदेश मन्त्री श्री नारायण प्रकाश साउद द्वारा नवनिर्मित दिव्यदर्शन भवन का उद्घाटन

0
150

काठमाण्डू ,नेपाल: ब्रह्माकुमारी राजयोग उपसेवा केन्द्र गोंगबु, टोखा का नवनिर्मित ‘दिव्यदर्शन भवन’ का बहुत ही शानदार हर्षाेल्लासमय वातावरण के वीच उद्घाटन सम्पन्न हुआ । भवन उद्घाटन पश्चात आयोजीत पब्लिक समारोह में प्रमुख अतिथि नेपाल के विदेश मन्त्री (Foreign Minister) माननीय नारायण प्रकाश साउद (N.P. Saud) ने आध्यात्मिक जागृति और योग साधना से ही नैतिक मूल्यों को मजबुत बनाया जा सकता है जिससे जिम्मेवार व्यक्ति लोभ लालच मुक्त हो कर अपने कार्यको समर्पण भाव से जन सेवा कर सकता है. ब्रह्माकुमारी संस्था का कार्य इस पक्ष में बेजोड कार्य कर रहा है । 
समारोह में माननीय सांसद (MP) एवं पूर्व मन्त्री अर्जुन नरसिंह के.सि. जी ने ब्रह्माकुमारीज संस्था का सिद्धान्त सर्व धर्म समभाव और जात-पात, उच–नीच से उपर उठकर समाज में भाइचारा की भावना पैदा करने वाला वताया । समारोह में दुसरे माननीय सांसद (MLA) अमित मास्के ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये । समारोह के अध्यक्षा राजयोगिनी राज दिदी जी ने अब समय का विकराल रुप को देखते हुये सभी को आत्म जागृति और परमात्म स्मृति बहुत ही  आवश्यकता है बताया । समारोह मे स्वागत नृत्या, गीत, आदि भि प्रस्तुत किये गये । करीब 2000 की उपस्थिति में कार्यक्रम सफल और प्रभावकारी रूप से सम्पन्न हुवा ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें