कादमा: विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित किया कार्यक्रम

0
164

कादमा (हरियाणा):  यौगिक गृह वाटिका का निर्माण कादमा सेवा केंद्र पर, बडेसरा तथा पिचोपा खुर्द गांव में सेवा केंद्र के तत्वावधान में किया गया है जिसमें लगे फल फूल सब्जियों के पौधे दिखाते हुए भाई बहनें । विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित किया कार्यक्रम  शुद्ध व श्रेष्ठ संकल्प पेड़ पौधों व प्रकृति पर भी प्रभाव डालते हैं ये उदगार विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र कादमा में लगाई गई शाश्वत यौगिक गृह वाटिका में फूल पौधों के साथ सब्जियों का ब्रह्माकुमार भाई बहनों को अवलोकन कराते हुए सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए। उन्होंने ककड़ी, बैंगन, पेठा, हरी मिर्च, टमाटर के साथ साथ वाटिका में नींबू मौसमी केले अंगूर आदि का अवलोकन कराते हुए कहां की आने वाला समय शाश्वत, यौगिक, प्राकृतिक खेती का होगा। सात्विक जीवन शैली के लिए रासायनिक पदार्थों से बचना होगा कि आज अनेक प्रकार की बीमारियों की देन रासायनिक पदार्थों का अंधाधुंध प्रयोग है। उन्होंने सभी भाई बहनों को अपने घर में यौगिक गृह वाटिका बनाने के लिए कहा कि हम कम जगह में भी घर में प्रयोग होने वाली सब्जी आदि पैदा कर  अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। ब्रह्माकुमारी बहन ने कहा की विश्व पर्यावरण दिवस मनाना तब सार्थक होगा जब हम अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर उनकी पालना करें साथ साथ गृह वाटिका द्वारा सात्विक व यौगिक जीवन शैली को अपनाएं क्योंकि वर्तमान समय बढ़ता ग्लोबल वार्मिंग एक चिंता का विषय है। इस अवसर पर झोझूकलां सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने कहा कि अपनी सोच व चिंतन का प्रभाव समूचे पर्यावरण पर पड़ता है इसलिए सकारात्मक व शुद्ध संकल्पों से हर कर्म करना चाहिए। हर रोज कुछ समय विशेष प्रकृति को पॉजिटिव वाइब्रेशन देने से पेड़ पौधों में भी विशेष परिवर्तन दिखाई देगा। उन्होंने कहा की अगर हम और हमारे पर्यावरण को संरक्षित करना चाहते हैं तोहर मांगलिक अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाएं प्राकृतिक में यौगिक खेती की तरफ कदम बढ़ाए तो अवश्य ही हमारे वातावरण में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। ब्रह्माकुमारी ज्योति ने कहा कि यहां पेड़ पौधो को जैविक खाद पानी के साथ साथ शुद्ध व श्रेष्ठ संकल्पों का खाद पानी पी देते हैं तभी इनकी उन्नति बहुत अच्छी हो रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें