ग्वालियर,मध्य प्रदेश। सर्वधर्म सद्भाव शांति हेतु – संवाद कार्यक्रम में शांति का संदेश देते हुए ब्रह्माकुमारीज संस्थान की ओर से अपने विचार व्यक्त करते हुए बी. के. प्रहलाद। कार्यक्रम में आदरणीय संत श्री कृपाल सिंह जी महाराज, ग्वालियर महापौर आदरणीया श्रीमती डॉ शोभा सिंह सिकरवार, अति. पुलिस अधीक्षक आदरणीय राजेश दंडोतिया जी, महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित कवि आदरणीय काजी तनवीर जी, फूलबाग गुरुद्वारा कमेटी से आदरणीय भाईसाहब, भोपाल से फादर आदरणीय अनिल मार्टिन जी, आदरणीय शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी जी, आदरणीय राजू फ्रांसिस जी सहित शांति समिति जिला ग्वालियर के सम्मानीय सदस्य एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम ग्वालियर क्रिश्चियन काउंसिल के द्वारा पड़ाव स्थित चर्च एवं स्कूल के प्रांगण में रखा गया था |
ग्वालियर: सर्वधर्म सदभाव शांति हेतु – संवाद कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्थान की ओर से अपने विचार व्यक्त करते हुए – बी. के. प्रहलाद
RELATED ARTICLES


