तेंदूखेड़ा: ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ एवं ‘जल जन अभियान’ का विधिवत परमात्म स्मृति के साथ शुभारंभ हुआ

0
120

तेंदूखेड़ा ( मध्यप्रदेश ): नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तेंदूखेड़ा से विशाल नशा मुक्ति रैली नगर परिषद तेंदूखेड़ा तक निकाली गई ।  ततपश्चात नगर परिषद में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ एवं ‘जल जन अभियान’ का विधिवत परमात्म स्मृति के साथ शुभारंभ हुआ । सभी मंचासीन मेहमानों का तिलक, पुष्प व वेज लगा कर स्वागत किया गया। श्री पं. विष्णु शर्मा नगर अध्यक्ष, श्री श्रीकांत पाटर CMO, श्री धुर्वे जी  एस आई, श्री शिवदयाल खैरोनिया, राजीव अग्रवाल, पार्षद श्री लीलाधर, डॉ.कृष्ण गोपाल राय तथा ब्रह्माकुमारी प्रीति दीदी ने मिलकर दीप प्रज्जवलित  कर शुभ संकल्पों की नींव डाली। सभी के स्वागत में डोभी से आई कुमारी मानवी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।नरसिंहपुर से आये बाल कलाकारों ने बहुत ही सुंदर प्रेणनादायी लघुनाटिका व्यसन राज से सभी को नशे से दूर रहने के लिए सचेत किया।बी.के. प्रीति दीदी ने कहा – नशा एक मानसिक बीमारी है, जिसे न दवाईयों से छोड़ा जा सकता है और न पुलिस के डंडो से। उसके लिए आप अपना मनोबल बढाइये, व्यायाम करिये, खुश रहना सीखीये, परिवार में शांति का माहौल बनाइये, एक दूसरे का रिगार्ड करिए, क्योंकि मानसिक तनाव और खराब संग के कारण ही नशे की लत में फसते है। जो एक धीमा जहर है लोगो को अंदर ही अंदर खोखला करता जाता है। प्रत्येक नशे से मस्तिष्क में आनंद का हार्मोन्स डोपामाइन रिलीज होता है। हमको नशे की नहीं डोपामाइन की जरूरत होती जो कि आप राजयोग मेडिटेशन भी प्राप्त कर सकते है।राजयोग का अभ्यास भी करवाया। राजयोग से कैसे नशा छूटते है इसका अनुभव नरसिंहपुर से आये इन्दर पटेल ने सुनाया, वह 25 साल से कई नशों के आदि थे अत्यधिक मुश्किलो सामना भी किया, छोड़ने की हजार कोशिश की और मरने की कोशिश भी।ब्रह्माकुमारीज में एक महीने रेगुलर राजयोग अभ्यास किया और सभी नशों से आज तक 15 साल हो गए मुक्त है।बी.के. ऋषि भाई ने अभियान का उद्देश्य व लक्ष्य बताया।श्री विष्णु शर्मा नगर अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को इसकी खेती फैक्ट्री आदि जो जड़ है उसको ही  बन्द करना चाहिए, तो जब मिलेगा ही न तो लोग करेंगे कैसे ? सी एम ओ श्रीकांत पाटर ने भी अपनी अभियान के प्रति शुभ कामना व्यक्त की। एस आई धुर्वे सहित अन्य उपस्थित अतिथियो ने भी अभियान को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दी, अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे।सभी ने मिलकर नशा मुक्त रहने की प्रतिज्ञा भी ली। कार्यक्रम का आभार बीके ऋषि भाई ने व्यक्त किया, कार्यक्रम कुशल संचालन बीके पुरुषोत्तम भाई ने किया। सभी मेहमानों को संस्थान की ओर से उपहार भेंट किये गए, परमात्म स्मृति के साथ प्रसाद वितरण करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।आपको ज्ञात हो कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा यह अभियान आगे निरन्तर  स्कूल , कॉलेज व गाँव गॉंव में किया जाएगा।कल दिनाँक 15 से 17 जून तक सेवाकेंद्र पर नशा मुक्ति के लिए तीन दिवसीय राजयोग शिविर प्रातः 9 से 10 एवं सन्ध्या 5:30 से 6:30 तक रखा गया है जिसमें नशा छोड़ने वालों को होम्योपैथिक दवाईयां भी निशुल्क दी जायेंगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें