काठमांडू नेपाल: नेपाल के नवनिर्वाचित महामहिम सम्माननीय उप-राष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव जी को काठमांडू लैनचौर स्थित उनके निवास पर ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र नेपाल की निर्देशक राजयोगिनी राजदीदी सहित ब्रह्माकुमारी/ब्रह्माकुमारी भाई बहनों के टीम ने उप-राष्ट्रपति जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शिष्टाचार भेट-मुलाकात पर उन्हें ब्रह्माकुमारी द्वारा नेपाल और विश्व में हो रही शांति, सद्भाव एवं सकारात्मक परिवर्तन की सेवा से अवगत कराया। उपराष्ट्रपति महोदय ने ब्रह्माकुमारी संस्था की तरफ हो रही सेवा की प्रशंसा की और अपने राजनीतिक जीवन में इस संस्था के भाई-बहनों से और यहाँ दिए जाने वाले ज्ञान और योग से अपने जीवन में हुए लाभ की भी चर्चा की और संस्था की उत्तरोत्तर प्रगति और विस्तार की कामना भी की ।
काठमांडू : नेपाल के नवनिर्वाचित महामहिम उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव जी से शिष्टाचार भेट-मुलाकात
RELATED ARTICLES