ब्रह्माकुमारीज् सारनाथ के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में केंद्र सरकार के पर्यटन विभाग के अधिकारी, रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाईड, टूरिस्ट पुलिस, जल पुलिस के साथ होटल व्यवसायी रहे उपस्थित
बी के तापोसी बहन ने दिए तनाव प्रबंधन एवं मेडिटेशन के टिप्स
सारनाथ, वाराणसी,उत्तर प्रदेश। केंद्र सरकार का क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, वाराणसी और ब्रह्माकुमारीज् के संयुक्त आयोजन में ब्रह्माकुमारीज्, ग्लोबल लाईट हाउस, सारनाथ के सभागार में एक दिवसीय तनाव प्रबंधन एवं मेडिटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया । पर्यटन से जुडे अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाईड और होटल व्यवसायीयों के लिए आयोजित उक्त कार्यक्रम में इंडिया टूरिज्म, नार्दन ज़ोन के असिस्टेण्ट डायरेक्टर भ्राता अमित जी के साथ कई अधिकारी एवं कर्मचारियों की उत्साहजनक उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजयोगा एवं प्रबंधन ट्रैनर बी के तापोसी बहन ने खुशहाल जीवन एवं परिवार के साथ कार्यक्षेत्र में आने वाली अनेक नकारात्मक चुनौतियों और समस्याओं के सहज़ समाधान के लिए अनेकों टिप्स दिए । उन्होंने कहा कि राजयोग एक सकारात्मक और सशक्त जीवनशैली जीने की कला का नाम है । अगर हम अपने जीवन में इसे शामिल करें तो हमारा जीवन खुशहाल हो जाएगा और हम अपने कार्यक्षेत्र में और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य सम्पादन करने में सक्षम होंगे ।
उक्त अवसर पर डा. आदित्य सिंह, वाराणसी टूरिज्म गाईड के प्रेजिडेण्ट संदिप पटियाल, टूरिज्म वेलफेयर एशोसियसन के राहुल मेहता, टूरिस्ट गाईड फ़ेडरेशन आफ़ इंडिया के अखिलेश कुमार, जी.ए.टी.जी.ए. के प्रेजीडेण्ट धर्मेंद्र तिवारी, टूरिस्ट गाईड फ़ेडरेशन इन इंडिया के डा. अजय सिंह, पर्यटक थाना के एस एच ओ आदि ने टूरिस्ट एवं टूरिज्म सेक्टर से सम्बंधित अनेक विषयों पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम में अतिथियों का शब्द पुष्प द्वारा स्वागत राजयोगी ब्र.कु विपिन भाई ने तो धन्यवाद ज्ञापन इंडिया टूरिज्म नार्दन ज़ोन के डायरेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने किया । सारनाथ प्रभारी ब्र.कु. राधिका बहन, ब्र.कु. सरिता बहन, पूजा, प्रियंका, मनिशा आदि ने पुष्प गुच्छा से तो कुमारी परी ने सुदंर नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया ।
कार्यक्रम में विश्व विख्यात सुबहे बनारस के प्रेजिडेण्ट अजय गुप्ता ने भी अपनी शुभ-कामनाए दी । कार्यक्रम का संचालन टी जी ए के वाईस प्रेजिडेण्ट जैनेंद्र राय ने किया । बी के संदीप भाई के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में ब्र.कु. राजु, अजीत, अशोक, राजकुमार, गंगाधर, सुरज, दिनेश भाई आदि का सक्रिय योगदान रहा । उक्त अवसर पर इंडिया टूरिज्म के अधिकारी सहित जल पुलिस, टूरिस्ट पुलिस, टूरिस्ट गाईड, होटल व्यवसायी आदि के करीब 200 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी, प्रबंधक राजयोगी ब्र.कु. दीपेंद्र के प्रति ब्र.कु. राधिका व ब्र.कु. सरिता बहन के साथ ट्रेनर ब्र.कु. तापोसी बहन एवं ब्र.कु. विपिन भाई को इंडिया टूरिज्म नार्दन ज़ोन के असिस्टेण्ट डायरेकटर अमित कुमार गुप्ता ने मोमेण्टो भेट कर सम्मानित किया ।