मुख पृष्ठअंतर्राष्ट्रीय योग दिवसआबू रोड : राजयोग को पहुँचाने के उद्देश्य से योग पर...

आबू रोड : राजयोग को पहुँचाने के उद्देश्य से योग पर आधारित एक गीत और नई डॉक्यूमेंट्री

आबू ,रोड, राजस्थान: गॉडलीवुड स्टूडियो द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के खास मोके पर सर्व जन साधारण तक योग के कार्यक्रमों और राजयोग को पहुँचाने  के  उद्देश्य से  योग पर आधारित  एक  गीत और नई डॉक्यूमेंट्री बनायी गयी  हैं I

जिसमे  गीत माना “योग गान” को बहन जननी के सहयोग से बनाया गया हैं इस गीत की  गायक, गीतकार और संगीत निर्देशक वे स्वयं हैं  इस योग गान को  “अंतर्राष्ट्रीय गायक- गीत लेखन संघ के आइकॉन  ” के रूप में चुना गया साथ ही  अटलांटा में “इंटरनेशनल फीमेल म्यूजिक वीडियो ऑफ द ईयर” की श्रेणी में आधिकारिक स्थान दिया गया  हैं । इससे भी पहले ‘योग-गान’ को प्रतिष्ठित पुरस्कारों जैसे ग्रैमी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था।

“राजयोग – एक खोया खजाना” 9 मिनट से भी कम समय की एक अनूठी डॉक्यूमेंट्री है जिसमें हमारे वरिष्ठ राजयोगीओं ने   सरल भाषा में भारत के अत्यंत प्राचीन और विस्मृत योग अर्थात राजयोग को समझाया हैं ।

आगामी 21 जून 2023 को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर इस गीत और डॉक्यूमेंट्री को अपने सेवा केंद्र में और आयोजित योग के सार्वजनिक कार्यक्रम में इसे जरूर चलाएं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments