मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओररीवा: ब्रह्माकुमारीज संस्थान झिरिया रीवा में जनप्रतिनिधियों का स्नेह मिलन और सम्मान...

रीवा: ब्रह्माकुमारीज संस्थान झिरिया रीवा में जनप्रतिनिधियों का स्नेह मिलन और सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया

रीवा,मध्य प्रदेश। -रीवा जिले की जिला पंचायत, जनपद पंचायत रीवा, जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान नगर पालिक निगम रीवा के सम्मानित जनप्रतिनिधियों का सम्मान एवं स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में 1 सैकड़ा से अधिक वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की। ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष रायपुर कर्चुलियान श्रीमती सुमन बली करण साकेत पूर्व जनपद अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह एवं उपाध्यक्ष राम लखन सिंह महगना जिला पंचायत सदस्य के डी शुक्ला श्रीमती,पूर्णिमा तिवारी एवं लालमणि तिवारी तथा रीवा एवं रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत के कई सदस्य तथा रीवा नगर पालिक निगम के पार्षदों ने सहभागिता की। अपने संबोधन में जिला पंचायत सदस्य के डी शुक्ला ने कहा कि आज हमें जिस तरह से इस संस्थान में सम्मानित किया जा रहा है हम इस सम्मान की भावना को कायम रखते हुए समाज को अच्छा व नशा मुक्त बनाने का संकल्प करता हूं। बहन पूर्णिमा तिवारी जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि आध्यात्मिक वातावरण में सम्मान होना गर्व की बात है मैं अपने क्षेत्र के लोगों को राजयोग सेवा संस्कार के प्रति अवश्य ही प्रेरणा दूंगी। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष रायपुर कर्चुलियानएवम ओजस्वी कवि राम लखन सिंह महगना ने अपनी चिर परिचित अंदाज में समाज को संस्कार आचरण और नैतिक मूल्य धारण करने हेतु संकल्प लिया और नशा मुक्त समाज बनाने के लिए एक सुंदर मुक्तक काव्य का पाठ किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रायपुर कर्चुलियान सुमन बली कारण साकेत पूर्व अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने अपनी शुभकामनाएं दी। इसके पूर्व प्रथम सत्र के सम्मान समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल ने कहा कि समाज को नैतिक और चारित्रिक मूल्यों से युक्त और श्रेष्ठ बनाना हम सब की जवाबदारी है। श्रीमती रवीना साकेत जनपद अध्यक्ष सिरमौर ने कहा कि हम सभी संस्कारवान और अच्छे समाज बनाने में सहयोगी बनेंगे। कार्यक्रम के प्रति अपने आशीर्वचन में राजयोगिनी बीके निर्मला बहन क्षेत्रीय संचालिका रीवा ने कहा कि जो योग्य है उसका चुनाव जनता ने किया अतः जनता को सुखी और खुशहाल बनाने का जिम्मा आप सभी के ऊपर हैं। इस अवसर पर विंध्य क्षेत्र के लोकप्रिय गीतकार नीलेश श्रीवास्तव ने बहुत ही सुंदर गीत भजन और प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगाया।कार्यक्रम के संयोजक, नशा मुक्त भारत अभियान के संभागीय निदेशक,वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके प्रकाश भाई जी ने उपस्थित सभी लोगों से नशा मुक्त समाज बनाने में सभी से योगदान का आह्वान किया और जल जन अभियान के तहत सभी को जल संरक्षित करने की प्रतिज्ञा करवाई। इस सम्मान समारोह में विचार व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से अमित कुमार मिश्रा, रूपा सीवी सिंह, सोहन लाल शुक्ल विनोद कुमार त्रिपाठी, लालमणि त्रिपाठी, गीता विनय शुक्ला (सभापति), करुणा बृजेश गुप्ता हीरामणि सिंह धीरेंद्र तिवारी बबलू गौतम अनीता राकेश चौधरी,रामसेवक पटेल, सूर्यवती, फूलन रजक, ललिता रामनरेश साकेत,लालमणि नट,प्रेमलाल कोरी सहित 100 से अधिक जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने श्रेष्ठ मूल्य आधारित स्वच्छता की राजनीति करने नशा मुक्त जीवन शैली के प्रचार प्रसार व जल संरक्षण अभियान के तहत जल संरक्षण पर कार्य करने का संकल्प लिया। और सभी ने एक स्वर में ब्रह्माकुमारी संस्थान की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी बहन निर्मला दीदी जी और कार्यक्रम संयोजक, संस्थान के मुख्य प्रवक्ता राजयोगी बीके प्रकाश भाई जी से जनप्रतिनिधियों के लिए इस तरह की संगोष्ठीयों का कम से कम महीने में एक बार आयोजन करने की इच्छा जाहिर की। इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी संस्थान की ओर से संस्था का परिचय बीके कृतिका और रितिका तिवारी ने दिया। नशा मुक्त ब्रांड एंबेसडर दीपक तिवारी ने अपना अनुभव व्यक्त करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। बीके डॉक्टर अर्चना बहन बीके लता बहन ने मेडिटेशन कराया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments