योग बनाए निरोग -ब्रह्माकुमारी मीना
झालरापाटन,राजस्थान: पुलिस ट्रेनिंग सेंटर झालावाड़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। गोपीलाल आर्य मुख्य विधि निरीक्षक, ब्रह्माकुमारी मीना, नेहा, सुशीला ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ललित पहाड़िया एवं सुभाष श्रोत्रिय ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में उपस्थित जवानों को योग करा कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी मीना ने कहा कि योग हमें शारीरिक रूप से तो स्वस्थ बनाता ही है लेकिन हमें मानसिक रूप से भी स्वस्थ बनना होगा योग के साथ-साथ हमें परमात्मा से भी रूहानी योग लगाना होगा । रूहानी योग से स्वस्थ मन निर्माण होगा और स्वस्थ मन से ही हम देश और समाज की सेवा कर सकते हैं। गोपीलाल आर्य मुख्य विधि निरीक्षक ने कहा कि योग हमारी प्राचीन धरोहर है यह ऋषि मुनियों का उपहार है। स्वास्थ्य के बिना जीवन का कोई मूल्य नहीं है अतः हमें प्रकृति द्वारा प्रदत सुविधाओं के अनुरूप प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी नेहा ने उपस्थित जवानों को रूहानी मेडिटेशन कराया।