योग जीवन का मूल आधार है -डाक्टर रश्मि
झालावाड़,राजस्थान। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय झालावाड़ केंद्र पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के अतिथि डॉ रश्मि नोडल ऑफिसर मनोरोग चिकित्सा विभाग, कृपा शंकर शर्मा खेल अधिकारी डॉक्टर धर्मराज आयुर्वेद चिकित्सक, भानुप्रताप सिंह सहायक अभियंता पीएचईडी ,ललित पहाड़िया , सुभाष श्रोत्रीय , नंदकिशोर वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ रश्मि ने कहा कि योग से शरीर तो स्वस्थ होता ही है साथ ही मन भी पवित्र होता है और पवित्र मन से ही परमात्मा से योग लगाया जा सकता है। डॉ धर्मराज ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में योग बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। योग से स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। भानु प्रताप सिंह सहायक अभियंता ने कहा कि व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन थोड़ा समय निकालकर योग अवश्य करना चाहिए । योग से शरीर स्वस्थ रहता है और आत्मिक खुशी मिलती है। कृपाशंकर शर्मा खेल अधिकारी ने कहा कि योग को हम खेल-खेल में आत्मसात कर सकते हैं योग से हमारा जीवन व्यवस्थित होता है। ब्रह्मा कुमारी मीना दीदी ने कहा कि हम निरोगी काया के लिए स्थूल योग तो करते ही हैं लेकिन मन की आत्मिक खुशी के लिए परमात्मा से योग अवश्य करना चाहिए। हम योग और मेडिटेशन के द्वारा अपने जीवन को अति सुंदर बना सकते हैं निरोगी काया के साथ ही हमें अपना मन वचन कर्म भी श्रेष्ठ बनाना चाहिए । इसके लिए आप ब्रह्माकुमारी केंद्र पर पधारकर अपना जीवन सफल कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान जिया ने बहुत ही सुंदर स्वागत डांस प्रस्तुत किया। ललित पहाड़िया द्वारा योग दिवस पर सभी को योग प्राणायाम करवा कर स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। ब्रह्माकुमारी नेहा दीदी ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन नेहा दीदी व नंदकिशोर वर्मा ने किया।
झालावाड़ के डग कस्बे पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उद्बोधन देते हुए ब्रम्हाकुमारी राखी बहन